कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल नई रेल सेवा शुरु, CM धामी ने वर्चुअली हुए शामिल, बलूनी ने दिल्ली से दिखाई हरी झंडी
देहरादून: शनिवार को कोटद्वार और आनंद विहार टर्मिनल के मध्य नई रेल सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून से वर्चुअली और सांसद अनिल बलूनी द्वारा दिल्ली से शनिवार को सायं पांच बजे इसे हरी झंडी दिखाकर किया गया।
राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि रेल मंत्री ने विकास के कार्यों में आगे बढ़कर सहयोग किया है। साथ ही उन्होंने इस दौरान देहरादून से लखनऊ के बीच एक और बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा, उनको उम्मीद है कि उनकी इस मांग को भी रेल मंत्री जरूर पूरा करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार आनन्द विहार दिल्ली के मध्य संचालित हो रही ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसके लिए पौड़ी से सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा ...