उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल का सु-विख्यात नंदादेवी महोत्सव सम्पन्न
सी एम पपनैं
रानीखेत. ऐतिहासिक तथ्यों व मान्यताओ से जुडे रहे नंदा देवी मेले की भव्य तैयारी इस वर्ष उत्तराखंड पर्वतीय अंचल के कस्बो व शहरो मे 20 सितंबर से आरंभ कर दी गई थी. 23 सितंबर अष्टमी के दिन विधिवत ब्रह्म मुहूर्त मे वैदिक मंत्रोचार के बीच मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से आदि शक्ति मां नंदा के प्रति दृढ़ व अटुट आस्था रखते हुए उत्तराखंड के अल्मोडा, नैनीताल, रानीखेत, कोटमन्या, भवाली, बागेश्वर्, चम्पावत, चांदपुर, रणचुला, डनगोली, बदियाकोट, कर्मी, सोरांग, तल्ली दसौली, तल्ली धूरी, सिमली, सरमूल, पोथिंग, गैडलोहवा, चिल्ठा इत्यादि इत्यादि मे पूजा अर्चना व मुख्य मेलो के साथ-साथ अन्य विविध विधाओ के कार्यक्रमो का श्रीगणेश कर दिया गया था.
उत्तराखंड पर्वतीय अंचल के कस्बो व शहरो मे अष्टमी के दिन बडी संख्या में आराध्य देवी की सामूहिक आरती और पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओ का उमडने वाला जन सैल...