मैदान से पहाड़ तक फैला नशे का जाल, 4917 तस्कर गिरफ्तार
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चला रही है। 2021 से अगस्त 2023 तक पुलिस NDPS एक्ट के तहत 4917 अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 814 ईनामी बदमाश को भी पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही गुंडा एक्ट में 1620 बदमाशों को चालान भी किया है। लेकिन, जिस तरह से प्रदेश में हर दिन ड्रग्स के मामले सामने आ रहे हैं। उससे यह कार्रवाई छोटी पड़ती नजर आ रही है।
नशे से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। राजधानी देहरादून से लेकर सुदूर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के आखिरी छोर तक स्मैक की तस्करी हो रही है। भांग और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी यहां आम बात है। बड़ी मांत्र में पहाड़ों से नशीले पदार्थों की सप्लाई मैदानी इलाकों में होती है और मैदान से युवावों की बर्बादी का सामान पहाड़ों पर पहुंचाया जाता है ।
हालांकि, पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन नशा तस्कर भी हर दिन पुलिस को नए तरीके से तस्करी कर सीधी...