Tag: डॉ. विरेंद्र चंद

यमुना वैली पब्लिक स्कूल नौगांव में आयोजित हुआ आयुर्विधा कैंप

यमुना वैली पब्लिक स्कूल नौगांव में आयोजित हुआ आयुर्विधा कैंप

उत्तरकाशी
हिमांतर ब्यूरो, नौगांव उत्तरकाशी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, छमरोटा उत्तरकाशी के प्रभा​री चिकित्साधिकारी डॉ. विरेंद्र चंद के नेतृत्व में आयुष अरोग्य मंदिर छमरोटा के सौजन्य से आज यमुना वैली पब्लिक स्कूल, नौगांव में आयुर्विधा कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुर्वेद से होने वाले लाभ एवं योग के बारे में बताया गया. साथ ही सभी को दिनचर्या एवं ऋतुचर्या, मसालों तथा घर पर होने वाले दैनिक जीवन से जुड़ी आयुर्वेदिक औषधी का परिचय करवार कर अपने स्वास्थ्य को ठीक करने के उपाय बताए गए. प्रभा​री चिकित्साधिकारी डॉ. विरेंद्र चंद ने छात्र-छात्रों को संबोधित करते हुए उनको आयुर्वेद के बारे में तथा आयुर्वेद से होने वाले लाभ के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भारत की सबसे प्राचीन और पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली है. जिसका अर्थ होता है- ‘जीवन का व...