हिंदी प्रशासनिक शब्दावली के निर्माण में संस्कृत का योगदान
हिंदी दिवस (14 सितम्बर) पर विशेष
डॉ. मोहन चंद तिवारी
14 सितम्बर का दिन पूरे देश में ‘हिन्दी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.आजादी मिलने के बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिन्दी को राजभाषा बनाने का फैसला लिया गया था. because 14 सितंबर के दिन का एक खास महत्त्व इसलिए भी है कि इस दिन राजभाषा हिंदी के लब्धप्रतिष्ठ विद्वान् और हिंदी के उन्नायक व्यौहार राजेन्द्र सिंह का भी जन्म दिन आता है.इनका जन्म 14 सितम्बर 1900, को हुआ था और 14 सितम्बर 1949 को उनकी 50वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार ने संविधान सभा में हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया था. तब से 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.
स्वतंत्रता प्राप्ति
दरअसल, स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करवाना बहुत कठिन कार्य रहा था. समूचे देश में अंग्रेजी का इतना वर्चस्व छाया हुआ था, कि हिंदी...