वो गाँव की लड़की
एम. जोशी हिमानी
गाँव उसकी आत्मा में
इस कदर धंस गया है कि
शहर की चकाचौंध भी
उसे कभी अपने अंधेरे गाँव से
निकाल नहीं पाई है
वो गाँव की लड़की बड़ी
बेढब सी है
खाती है शहर का
ओढ़ती है शहर को
फिर भी गाती है
गाँव को
उसके गमले में लगा
पीपल बरगद का बौनसाई
जब पंखे की हवा में
हरहराता है
और उसके बैठक में
एक सम्मोहन सा पैदा करता है
वो गाँव की लड़की
खो जाती है
चालीस साल पहले के
अपने गाँव में
और झूलने लगती है
अपने खेत में खड़े
बुजुर्ग मालू के पेड़ की
मजबूत बाहों में पड़े
प्राकृतिक झूलों में
अब किसी भी गाँव में
उसका कुछ नहीं है
सिवाय यादों के
वो लड़की थी
इसलिए किसी
खसरा-खतौनी में
उसका जिक्र भी नहीं है
शहर में ब्याही
वो गाँव की लड़की
अपनी साँसों में
बसाई है अब तक
काफल, बांज, चीड़-देवदार
बड.म्योल उतीस के पेड़ों को
सभी नौलों धारों गाड़-गधेरों और
बहते झरनों को
...