Tag: क्रिएटिव उत्तराखंड- कुमाउनी आर्काइव

9 से 11 फरवरी तक हल्द्वानी में होगा किताबों का कौतिक

9 से 11 फरवरी तक हल्द्वानी में होगा किताबों का कौतिक

नैनीताल
उत्तराखंड के छोटे कस्बों और शहरों से शुरू होकर "किताब कौतिक अभियान" देशभर में चर्चित हो गया है. "क्रिएटिव उत्तराखंड- कुमाउनी आर्काइव" टीम द्वारा कुमाऊँ के लगभग सभी जिलों चम्पावत के टनकपुर, चम्पावत, बागेश्वर के बैजनाथ, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा के द्वाराहाट, नैनीताल के भीमताल और ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता में किताब कौतिक के सफल आयोजन के बाद अब हल्द्वानी में पहली बार "किताब कौतिक" होने जा रहा है. जो आगामी 9 फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक तीन दिन के लिए एच. एन. इंटर कॉलेज (रामपुर रोड) में "हल्द्वानी किताब कौतिक" के नाम से हो रहा है. किताब कौतिक आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट (जो पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखंड रहे हैं) ने रामपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक साल में टनकपुर, बैजनाथ, चंपावत, पिथौरागढ़, द्वाराहाट, भीमताल और नानक...