उत्तराखंड : सरकार को नहीं लोगों की जान की चिंता : इष्टवाल
पौड़ी : कांग्रेस प्रदेश महासचिव कवींद्र इष्टवाल ने कहा कि सरकार को लोगों की जान की चिंता नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आएदिन पहाड़ों में गुलदार लोगों पर हमला कर रहे हैं। कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। लेकिन सरकार को कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है।
कवींद्र इष्टवाल ने कहा कि प्रदेशभर में गुलदार और बाघों का आतंक हैं। आज तक पहाड़ पर ही गुलदार के हमले देखने को मिलते थे। लेकिन, अब राजधानी देहरादून में भी गुलदार लोगों की जान लेने लगे हैं। कुलमिलाकर पहाड़ से लेकर मैदान तक गुलदार लोगों के लिए खतरा बना हुए है। बावजूद, सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पौड़ी जिले में लोग धूप छिपते ही घरों में कैद हो जाते हैं। ऐसा लगता है जैसे अघोषित कर्फ्यू लगा दिया गया हो। गुलदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन, उसको नियंत्रित करने का सरकार के पास कोई प्लान नहीं है।
अगर ऐसा ही रहा तो वो ...