स्थानीय समुदायों को रोजगार और कौशल प्रदान करने की श्रेणी में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड को मिला सिल्वर अवॉर्ड
नई दिल्ली में आयोजित आईसीआरटी इंडिया और उपमहाद्वीप पुरस्कार 2024 में उत्तराखण्ड सरकार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया. इस वर्ष के आईसीआरटी इंडिया और उपमहाद्वीप पुरस्कार 2024 के संस्करण में स्थानीय समुदायों को रोजगार और कौशल प्रदान करने की श्रेणी उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड को सिल्वर अवॉर्ड दिया गया जिसे उत्तराखण्ड सरकार में पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज से यह पुरस्कार उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड की अपर निदेशक श्रीमती पूनम चन्द ने प्राप्त किया.
द आईसीआरटी इंडिया एण्ड द सबकॉन्टिनेंट अवॉर्ड्स 2024 को सम्बोधित करते हुए श्री सतपाल महाराज ने कहा कि आज इस अद्भुत समारोह में, मैं आपको उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड की एक महत्वपूर्ण पहल के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ. इस बोर्ड का व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम अब तीर्थयात्रा मार्ग के सबसे दूरदराज़ इलाकों तक प...