उत्तराखंड रंगमंच: लोग भाषण सुनने नहीं, कुछ नया देखने आते हैं!
'उत्तराखंड रंगमंच एवं फिल्म दिशा और दशा' विषय पर प्रभावशाली परिचर्चा संपन्न
सी एम पपनैं, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली. पर्वतीय लोक कला मंच तथा जोधा फिल्मस द्वारा 21 सितंबर को 'उत्तराखंड रंगमंच एवं फिल्म दिशा और दशा' विषय पर एक खुली परिचर्चा चाणक्यपुरी स्थित इंटरनेशनल यूथ हास्टल कांफ्रेंस हाल में आयोजित की गई. आयोजित प्रभावशाली परिचर्चा की अध्यक्षता संगीत नाटक अकादमी सम्मान प्राप्त दीवान सिंह बजेली द्वारा मुख्य अतिथि भारतीय उद्योग जगत से जुड़े नरेंद्र सिंह लडवाल की प्रभावी उपस्थिति तथा रेलवे मंत्रालय के उपक्रम डेडीकेटेड बीवी फ्रेट कारीडोर कारपोरेशन आफ इंडिया प्रबंध निदेशक आईआरएएस हीरा बल्लभ जोशी, साहित्यकार डॉ.हरि सुमन बिष्ट, पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पी सी नैलवाल, समाजसेवी रमेश कांडपाल तथा आंचलिक फिल्म निर्माता व उद्योग जगत से जुड़े संजय जोशी मंचासीनों के सानिध्य में की गई.
प...