लड़के से प्यार में 47 लाख खर्च कर लड़की बना…हाथ आया सिर्फ धोखा
कानपुर : इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से दो युवकों की दोस्ती हुई, नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। बात इतनी आगे बढ़ी कि दोनों शादी के लिए सोचने लगे। एक इंदौर का फैशन डिजाइनर तो दूसरा कानपुर का कैफे संचालक। शादी की खातिर फैशन डिजाइनर ने 47 लाख रुपये खर्च कर अपना आपरेशन करवाया और युवती बन गया। इस बीच कैफे संचालक का मन बदला और वह शादी से मुकर गया।
गुस्साए फैशन डिजाइनर ने मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन कोई कार्रवाई न होते देख बदला लेने के लिए रविवार रात अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी के घर खड़ी कार फूंक दी। मंगलवार को दोनों पकड़े गए तो पूरी कहानी सामने आई।
डीसीपी (पूर्वी कानपुर) श्रवण कुमार ने बताया कि इंदौर के 28 वर्षीय फैशन डिजाइनर की दोस्ती कानपुर स्थित श्याम नगर में रहने वाले कैफे संचालक वैभव शुक्ला से 2021 में इंस्टाग्राम चैट के जरिये हुई थी। वैभव ने शादी का व...