
युवाओं के लिए खुशखबरी, समूह ‘ग’ के 645 पदों पर आई भर्ती
देहरादून: युवाओं के लिए खुशखबरी, समूह ‘ग’ के 645 पदों पर आई भर्तीउत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि कृषि उद्यान और पशुपालन विभागों सहित अन्य विभागों में समूह ग के 645 पदों पर सीधी भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो गई है लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है इस भर्ती पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए जानकारी निम्न है।
कृषि / उद्यान / पशुपालन विभागों हेतु समेकित (समूह ग ) परीक्षा -2023
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि
07 अक्टूबर, 2023
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि
–
27 अक्टूबर, 2023 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
कृषि / उद्यान / पशुपालन विभागों हेतु समेकित (समूह ग ) परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत कुल 645 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र ( Online Application) आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.uk.g...