हर्ष उल्ल्हास से प्रारम्भ हुआ भगवान राम प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम निमंत्रण अभियान, 01 से 15 जनवरी तक चलेगा अभियान, नगर के 43700 परिवारों तक जाएगी राम भक्तों की टोलियां
हरिद्वार। श्री राम जन्मभूमि भव्य मंदिर में भगवान रामलला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के नामित 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक चलने वाले अभियान का शुभारंभ आज हरिद्वार नगर के सभी पांच मंडलों में एक साथ हुआ। अभियान के तहत राम भक्तों की टोलियां घर-घर जाकर श्रद्धालुओं को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मानसिक रूप से सम्मिलित होने का न्यौता पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्रक व चित्र देकर कर रहे हैं।
मायापुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने सुबह दीपक भारती, संजीव दत्ता, कन्हैया खेवड़िया, राजन सेठ, गौरव शर्मा, राहुल वशिष्ठ, डॉ प्रशांत पालीवाल आदि ने हर की पौड़ी पहुँचकर गंगा पूजन के साथ घर-घर आयोध्या जी से आये पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्रक व भगवान राम का चित्र परिवारों में बांट कर अभियान का शुभारंभ किया। सप्तऋषि मंडल में अभिषेक जमदग्नि, राज कुमार, अनिल मिश्रा, तरूण नैय्यर, अमित, सुमित आदि कार्यकर्ताओं ने भारतमा...