हुंकार रैली : देहरादून के बाद मूल निवास के लिए हल्द्वानी में सड़कों पर उतरे लोग
हल्द्वानी: मूल निवास को लेकर पिछले दिनों राजधानी देहरादून में हुंकार रैली का आयोजन किया गया था। अब हल्द्वानी में भी बड़ी संख्या में लागे मूल निवास स्वाभिमान रैली में उमड़े। मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले हल्द्वानी में मूल निवास स्वाभिमान महारैली निकाली गई, जिसमें कई संगठनों ने हिस्सा लिया। लोगों को कहना है कि अगर हम आज नहीं जागे तो कल जागने का मौका नहीं मिलेगा और बाहरी लोग हम पर राज करेंगे।
उत्तराखंड में मूल निवास कानून लागू करने और इसकी कट ऑफ डेट 26 जनवरी 1950 घोषित किए जाने और प्रदेश में सशक्त भू-कानून लागू किए जाने जैसे मुद्दों को लेकर उत्तराखंड मूल निवास स्वाभिमान महारैली निकाली गई है। इस दौरान युवाओं समेत तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठन बुद्ध पार्क में जुटे।
हल्द्वानी की रैली में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे...