खंभे से टकराया वाहन, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत!
मुरादाबाद : कांठ में रसूलपुर रेलवे क्रासिंग के पास रविवार सुबह वाहन खंभे से टकरा गया। हादसे में यश रस्तोगीआरती रस्तोगी संगीता रस्तोगी अंशिका की मृत्यु हो गई। वाहन चला रहे अतुल रस्तोगी और उनकी बहन मानवी रस्तोगी घायल है। परिवार देहरादून के तिलक रोड निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यश रस्तोगी स्कार्पिय़ो से अपने परिवार के साथ मुरादाबाद रिश्तेदारी में जा रहे थे। कांठ में रसूलपुर रेलवे क्रासिंग के पास रविवार सुबह वाहन खंभे से टकरा गया।
हादसे में यश रस्तोगी,आरती रस्तोगी, संगीता रस्तोगी, अंशिका की मृत्यु हो गई। वाहन चला रहे अतुल रस्तोगी और उनकी बहन मानवी रस्तोगी घायल है। देहरादून के तिलक रोड निवासी यश रस्तोगी पुत्र पंकज रस्तोगी अपने परिवार के साथ देहरादून से मुरादाबाद मुगलपुरा क्षेत्र में अपने रिश्तेदारी में स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहे थे।
कंठ में रसूलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रविव...