रवांई कमल गंगा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया केदारकांठा का शैक्षिक भ्रमण
हिमांतर ब्यूरो, पुरोला
रवांई कमल गंगा पब्लिक स्कूल, देवढंग पुरोला के 19 छात्र व 4 शिक्षकों के दल ने दिनांक 6-7 दिसम्बर, 2024 को केदारकांठा के जुड़ा ताल व बेस कैम्प का दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया. इस दल ने ट्रेकिंग के साथ—साथ सफाई अभियान, योगा जैसे कई प्रकार के कार्य किए. इसको लेकर बच्चों व शिक्षकों में काफी उत्साह देखने को मिला. इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान स्कूली छात्रों को पर्यावरण व पेड़ पौधों के बारे में भी कई सारी जानकारी दी गई, जिसको लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. इस दौरान बच्चों को केदारकांठा के ऊपर से दिखने वाले पहाड़ जैसे- स्वर्गारोहिणी, बंदरपूंछ, काला नाग, हरकीदून वैली, द्रौपदी का डंडा आदि कई सारे पहाड़ों को दिखाया गया और उनकी ऊंचाई भी बताई गए जिससे बच्चों को हमारे ऊंचे पहाड़ों के बारे में पता चले.
दारकांठा की कुल ऊंचाई 12500ft है, जिसके टॉप पर जाने के बाद हर किसी को स्वर्ग ...