केदारकांठा: जहां होते हैं प्रकृति की छटा के अनुपम दीदार
प्रकृति के अद्भुत सौंदर्य का आनन्द ले रहे पर्यटक
नीरज उत्तराखंडी, पुरोला
बर्फ की सफेद चादर ओढ़े मखमली बुग्याल पहाड़ से झरते मनमोहक दुधिया झरने घने जंगल में झांकती सूर्य की रोशनी, मृग की चहलकदमी और पक्षियों का कर्ण प्रिय कलरव सूर्य के निकले और डूबने का मनोरम दृश्य दृग को सकून दे जाते है जहां प्रकृति ने अपनी छटा मुक्त हस्त से बिखेरी हैं. ऐसा पर्यटक स्थल है केदार कांठा.
समुद्रतल से लगभग 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित केरकांठा जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से करीब 220 किलोमीटर दूर है. यह स्थल शीतकालीन पर्यटन के लिए खास प्रसिद्ध है. केदारकांठा पहुंचने के लिए सांकरी से 11 किलोमीटर की ट्रेकिंग करनी होती है.
इस बार क्रिसमस से लेकर नए वर्ष तक 8,000 से अधिक पर्यटक केदार कांडा पहुंच चुके हैं.जो स्नो ट्रेकिंग के साथ केदारकांठा समिट से रोमांचित हो कर लौटे.
हिमालय की गोद में बसा केदार का...