उत्तराखंड: डरा रहा कोरोना का नया वेरिएंट-JN.1, एडवाइजरी जारी
देहरादून: कोरोना दुनियाभर में एक बार फिर पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है। दुनिया के कई देश में कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आने लगे हैं। इसकी गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके बाद राज्यों ने भी अब एडवाइजरी जारी करनी शुरू कर दी है। ऐसी ही एडवाइजरी कोरोना को लेकर उत्तराखंड में भी जारी की गई है।
भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव की ओर जारी आदेश में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में कुछ राज्यों में कोविड-19 के रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। इसी कम में जनपद स्तर पर कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए निरंतर निगरानी की जानी अतिआवश्यक है। हालांकि, कोविड-19 के वेरिएंट JN.1 (BA.2.86.1.1) का कोई भी रोगी उत्तराखण्ड राज्य में रिपोर्ट नहीं हुआ है।
एडवाइजरी
1. भारत सरकार द्वारा प्र...