पहले कभी ऐसा नहीं देखा होगा…4 फुट जगह पर 3 मंजिला मकान, हर कोई हैरान
वायरल खबर: आपने कम जगह पर अच्छे और आलिशान घर देखे होंगे। लेकिन, सवाल यह है कि कितनी कम जगह पर? कम से कम 50-60, 70-80 या फिर 90-100 गजब जमीन पर तो देखें ही होंगे। अब हम आपको एक ऐसे घर के बारे में बताते हैं, जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे। ऐसी मकान आपने शायद ही अपनी लाइफ में कभी देखा होगा। इस घर को लोग दुनिया का आठवां अजूबा तक कह रहे हैं। ये घर केवल 4 फुट जगह पर बनाया गया है।
सोशल मीडिया पर ऐसे दो घरों का VIDEO खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई हैं। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि आखिर इतनी कम जमीन में तीन मंजिला मकान कैसे बनाया जा सकता है।
VIDEO में एक शख्स दोनों इमारतों को दिखाकर ये बताते हुए नजर आ रहा है कि ये दोनों मकान 4 फुट की जमीन पर बने हुए हैं। पहला मकान 4 फुट की जगह में 3 मंजिला मकान बनाया गया है जबकि दूसरा मकान दो फुट की जगह में दो मंजिला ...