सुन रहे हो प्रेमचंद! मैं विशेषज्ञ बोल रहा हूँ

  • प्रकाश उप्रेती

पिछले कई दिनों से आभासी दुनिया की दीवारें प्रेमचंद के विशेषज्ञों से पटी पड़ी हैं. इधर तीन दिनों से तो तिल भर रखने की जगह भी नहीं बची है. एक से बढ़कर एक विशेषज्ञ हैं. नवजात से लेकर वयोवृद्ध विशेषज्ञों की खेप आ गई है. गौर से देखने पर मालूम हुआ कि इनमें तीन तरह के विशेषज्ञ हैं. वैसे तीनों कोटि के विशेषज्ञ नाभिनालबद्ध हैं. because अंतर बस आभा में है. तीनों की अंतरात्मा जोर देकर यही कहती है- प्रेमचंद पर भी पढ़ना पड़ेगा क्या? उन पर तो बोला जा सकता है. इस भाव के साथ ये प्रेमचंद की आत्म को बैकुण्ठ देने मैदान में उतर आते हैं. इन तीन कोटि के विशेषज्ञों के बारे में थोड़ा जान लें-

ज्योतिष

इनमें पहली कोटि के विशेषज्ञ वो हैं जिन्होंने सालों- साल से प्रेमचंद की कोई कहानी तक नहीं पढ़ी है. ये प्रथम कोटि के विशेषज्ञ हैं. ये पूर्वज्ञान के बल पर ही प्रेमचंद को निपटा देते हैं. because यह कोई पहला मौका तो है नहीं. ये तो कई वर्षों से निपटाते आ रहे हैं. आज के दिन तो ये हाई-डिमांड में रहते हैं. ऐसे विशेषज्ञों की आज के दिन के लिए 15 दिन पहले से ही प्री-बुकिंग स्टार्ट हो जाती है. आज वह 7 जगह प्रेमचंद पर बोलेंगे. इन सातों जगह जो विषय रखे गए हैं उनमें बस सर्वनाम का अंतर है. सर्वनाम में ही सर्वनाश है.

ज्योतिष

दूसरी कोटि के वो विशेषज्ञ हैं जो प्रेमचंद की 2 कहानी और 2 उपन्यासों को सालों से पढ़ाते आ रहे हैं. इसके अतिरिक्त की कभी उन्हें जरूरत भी नहीं पड़ी. इसी को भले मानुष ने ‘गागर में सागर’ कहा है. इनकी बुकिंग भी 5 दिन पहले से हो जाती है. इस कोटि के विशेषज्ञों की एक बड़ी भारी विशेषता यह है कि ये अपने और संगोष्ठी के विषय का चुनाव स्वयं ही करते हैं. इनको प्रेमचंद के यहाँ- किसान त्रासदी, प्रेमचंद में प्रगतिशीलता,  प्रेमचंद की कहानियों में दलित चेतना, ज़मींदारी because व्यवस्था में पिसता होरी, रंगभूमि के सूरदास का संघर्ष , प्रेमचंद में आदर्शवाद और यथार्थवाद का द्वंद, यह सब देखना होता है. यही बातें सालों से प्रश्नपत्र के तौर पर भी उड़ेली जाती रही हैं. अब इनपर नहीं तो किस पर बोला जाएगा, हां… बोलो…

ज्योतिष

उनको पहला उपन्यास कब आया था से लेकर अंतिम अधूरे उपन्यास को किसने और कब पूरा किया था तक का सन् याद होता है. इसके अतिरिक्त उन्होंने कुछ पंच लाइन गुरु जी के व्याख्यान because से भी सुन रखी होती हैं. ऐसे नवजात विशेषज्ञों की बुकिंग तत्काल में होती है. इनको तत्काल में बुक करके, ट्रेन खुलने का समय दे दिया जाता है.

ज्योतिष

तीसरी कोटि नवजातों की है जिन्होंने प्रेमचंद की 1 कहानी और 1 उपन्यास को सिलेबस के तौर पर पढ़ा है. बाकी नेट के ऑब्जेक्टिव प्रश्न के रूप में सन् याद किए हुए हैं. वह भी क्रम से. उनको पहला उपन्यास कब आया था से लेकर अंतिम अधूरे उपन्यास को किसने और कब पूरा किया था तक का सन् याद होता है. इसके अतिरिक्त because उन्होंने कुछ पंच लाइन गुरु जी के व्याख्यान से भी सुन रखी होती हैं. ऐसे नवजात विशेषज्ञों की बुकिंग तत्काल में होती है. इनको तत्काल में बुक करके, ट्रेन खुलने का समय दे दिया जाता है. इनके चेहरे की गंभीरता, कुर्ते का रंग, ललाट की चमक, वाणी का भारीपन, शब्दों में गुरुवंदना पहली कोटि के विशेषज्ञों का भी पसीना छुड़वा देती है. उनको भी रश्क होने लगता है. काश ! मैं … भी…

ज्योतिष

इस वर्ष की पीड़ा तो और बड़ी है. इस बार प्रेमचंद पर कोरोना का असर भी पड़ा है. तीनों कोटि के विशेषज्ञों को इससे भी निपटना है. उनके लिए विषय चुनौती भरे हैं. because वैसे विशेषज्ञों को इससे क्या फ़र्क़ पड़ता है. वह भी तो जानते हैं कि प्रेमचंद के नाम पर सब चल जाता है. कौन सा किसी ने प्रेमचंद को पूरा पढ़ा ही होगा. फिर प्रेमचंद का अनकहा भी तो बहुत कुछ है. उसमें कोरोना के संदर्भ में भी तो  होगा ही.

ज्योतिष

इस वर्ष की पीड़ा तो और बड़ी है. इस बार प्रेमचंद पर कोरोना का असर भी पड़ा है. तीनों कोटि के विशेषज्ञों को इससे भी निपटना है. उनके लिए विषय चुनौती भरे हैं. वैसे विशेषज्ञों को इससे क्या फ़र्क़ पड़ता है. वह भी तो जानते हैं कि प्रेमचंद के नाम पर सब चल जाता है. कौन सा किसी ने प्रेमचंद को पूरा पढ़ा ही होगा. because फिर प्रेमचंद का अनकहा भी तो बहुत कुछ है. उसमें कोरोना के संदर्भ में भी तो  होगा ही. वैसे भी गुरु जी ने एक दिन पहले प्रेमचंद पर दिए व्याख्यान में कहा था कि- “कालजयी लेखक वही होता है जो अपने साहित्य में भविष्य को दर्ज कर दे और जिसमें सबके लिए कुछ न कुछ हो”. फिर प्रेमचंद जैसे बडे लेखक ने कोरोना पर न लिखा हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है. इसलिए ‘बोल ही दूंगा’. विषय जो होगा देख लिया जाएगा. बोलना तो मुझे है. प्रेमचंद पर बोलना कौन सी मुश्किल बात है. इस आत्मविश्वास के साथ नवजात से लेकर वयोवृद्ध विशेषज्ञ तक मैदान में कूद पड़ते हैं.

ज्योतिष

इस बार के विषय इतनी मौलिकता लिए हुए हैं कि प्रेमचंद की आत्मा को मुक्ति मिलना तय मान लो. विशेषज्ञ भी निपटा देने की पूरी तैयारी में हैं. विषय के कुछ नमूने-

ज्योतिष

 ‘प्रेमचंद का साहित्य और कोरोना’
‘प्रेमचंद के साहित्य में so महामारी’
‘कोरोना के परिप्रेक्ष्य में because प्रेमचंद का साहित्य’
‘प्रेमचंद होते तो लॉक but डाउन में क्या लिखते’
‘आत्मनिर्भर भारत और so प्रेमचंद’
‘प्रेमचंद के साहित्य में because आत्मनिर्भरता का संदर्भ’
‘प्रेमचंद की कहानियों but में ज्वर’
‘प्रेमचंद के साहित्य में because वर्णित बीमारियां’.

ज्योतिष

इन विषयों के अतिरिक्त भी कई विषय हैं. प्रेमचंद पर विषयों की और विशेषज्ञों की कमी थोड़ा न है…

इस तरह प्रेमचंद सबके हो जाते हैं. because प्रेमचंद न होते तो क्या होता? यह सवाल तो बकवास है लेकिन प्रेमचंद के होने से भी क्या हो गया? प्रेमचंद न भी होते तब भी प्रेमचंद के विशेषज्ञों की तीनों कोटियाँ होती. न होने पर हो सकता है कुछ और कोटियाँ हो जातीं. वैसे भी अब प्रेमचंद बचे ही कितने हैं !

ज्योतिष

‘अब बिगाड़ के डर से ईमान की बात’ because नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे. आज इस पंक्ति की गूँज भी आभासी मंडल में बहुत सुनाई देगी. तभी बात प्रेमचंद तक पहुँच पाएगी.

ज्योतिष

सुन रहे हो प्रेमचंद…

जयंती मुबारक

(लेखक दिल्ली विश्वविद्यालय में because असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। पहाड़ के सवालों को लेकर मुखर रहते हैं।)

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *