हिमालय बचाओ : डॉ. जया पांडे ने दिलाई हिमालय संरक्षण की प्रतिज्ञा

‘हिमालय बचाओ पॉलीथिन हटाओ’ नारे के साथ ली प्रतिज्ञा

अल्मोड़ा. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के तत्वावधान में हिमालय दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया. डॉ. जया पांडे, प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला, अल्मोड़ा द्वारा महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों तथा कर्मचारी वर्ग को संबोधित करते हुए, ‘हिमालय दिवस’ मनाए जाने के पीछे के कारणों पर विस्तार से अपना विचार व्यक्त किया गया.

मैं प्रतिज्ञा करता हूं/ करती हूं कि मैं हिमालय की रक्षा का हर संभव प्रयास करूंगा/ करूंगी. ऐसा कोई काम नहीं करूंगा/ करूंगी, जिससे हिमालय को क्षति पहुंचे.

डॉ. पांडे ने समस्त महाविद्यालय परिवार को “हिमालय बचाओ पॉलीथिन हटाओ” नारे के साथ हिमालय की हर संभव सुरक्षा व निजी प्रयास द्वारा संरक्षण करने की प्रतिज्ञा दिलाई- “हिमालय हमारे देश का मस्तक है. विराट पर्वतराज दुनिया के बड़े भूभाग के लिए जलवायु, जल- जीवन और पर्यावरण का आधार है. इसकी गगनचुंबी शिखर हमें नई ऊंचाइयां छूने की प्रेरणा देते हैं. मैं प्रतिज्ञा करता हूं/ करती हूं कि मैं हिमालय की रक्षा का हर संभव प्रयास करूंगा/ करूंगी. ऐसा कोई काम नहीं करूंगा/ करूंगी, जिससे हिमालय को क्षति पहुंचे.” कार्यक्रम का संचालन व संयोजन डॉ. रेखा, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान द्वारा किया गया.

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. नरेंद्र कुमार जोशी, डॉ. शैफाली सक्सेना, डॉ. भावना मासीवाल, डॉ. गार्गी लोहिनी, डॉ. भावना अग्रवाल, डॉ. संतोष पंसारी, डॉ. शिल्पी अग्रवाल, डॉ. रवींद्र कुमार मिश्रा, डॉ. धर्मेन्द्र यादव, डॉ. अर्जुन कुमार सहित समस्त कर्मचारी वर्ग व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *