सौ साल के इस टूटते हुए ‘दुर्गाभवन’ की स्मृतियां

हर परिवर्तन के साक्षी बने हुए हैं हिमाच्छादित हिमालय शिव स्वरूप

  • नीलम पांडेय ‘नील’

काफी समय बाद बस से यात्रा की. because यात्रा देहरादून से रानीखेत की थी. मैदान से पहाड़ों की बसों में बजाए जाने  वाले गीत कुछ इस प्रकार होते हैं, एक उदाहरण के तौर पर जैसे देहरादून से हरिद्वार तक देशी छैल छबीले गीत, हरिद्वार से नजीबाबाद तक निरपट धार्मिक गीत, नजीबाबाद से हल्द्वानी तक 80 के दशक के रोमांटिक गीत और हल्द्वानी से रानीखेत तक सिर्फ पहाड़ी गीत. पूरी रात, मैं इन गीतों से लगभग ऊब चुकी थी because और अब पूरी रात की यात्रा के बाद बस पहुंचने वाली ही थी.

पूरी रात

बहुत पहले यहां रात्रि को because चौकीदार घुमा करता था. ‘जागते रहो-जागते रहो’ की आवाज सुनाई देती थी, लेकिन शायद अब ऐसा कुछ नहीं है.  मुझे लगा साढ़े पांच बजे के बाद शायद कुछ लोग सुबह की सैर पर निकलते तो होंगे, लेकिन  कोई प्राणी सड़क पर दिख ही नहीं रहा था.

पूरी रात

हल्द्वानी में गाड़ी एक घंटा रुकती है, because अतः हल्द्वानी से निकलने के बाद मैंने कंडक्टर से पूछा “भाई सुबह कितने बजे रानीखेत पहुंचेंगे” इस पर  वह बोला “एक जगह चाय के लिए रुकते हैं ताकि थोड़ा समय निकल जाए और शायद हम एकदम अंधेरे में नहीं पहुंचेंगे” अच्छा ठीक है कहकर मैं आश्वस्त हो गई. चाय की दुकान में पहुंचते हुए पौने चार बज चुके थे. करीब आधा घंटा चाय के लिए रुकने के बाद फिर गाड़ी ने  रफ्तार पकड़ ली. because अरे ये क्या? गाड़ी पांच बजकर तीस मिनट पर ही  केएमओयू स्टेशन रानीखेत  पहुंच गई. मैंने बाहर देखा तो धुप्प सा अंधेरा, मेरा घर मुख्य बाज़ार में तो है नहीं, बाजार से एकदम नीचे गहराई में उतरना होता है. कैंट क्षेत्र के अधिकतर आवारा कुत्ते वहीं छोड़े हुए होते हैं.

पूरी रात

दुर्गाभवन की स्मृतियां. सभी फोटो नीलम पांडेय ‘नील’

मैंने मन को समझाया कि कोई बात नहीं चले because जाऊंगी. सुबह-सुबह कुत्तों के झुंड लगातार भौंक रहे हैं. थोड़ा ढलान से उतरने के बाद मैंने सोचा  कोई दुकान खुले तो कुछ देर वहां बैठ जाऊं किन्तु कोई भी दुकान  खुली ही नहीं है. पिताजी ने घर भी गधेरे में क्यों बनाया होगा मन because ही मन सोचा, फिर सोचा कि ईजा को बुलाऊं लेकिन मन ने कहा नहीं यह सही समय नहीं रहेगा, इतने अंधेरे में कहीं वह गिर गई तो.

पूरी रात

बहुत पहले यहां रात्रि को चौकीदार because घुमा करता था. ‘जागते रहो-जागते रहो’ की आवाज सुनाई देती थी, लेकिन शायद अब ऐसा कुछ नहीं है.  मुझे लगा साढ़े पांच बजे के बाद शायद कुछ लोग सुबह की सैर पर निकलते तो होंगे, लेकिन  कोई प्राणी सड़क पर दिख ही नहीं रहा था.

पूरी रात

घर के पास ऊपर वाले खेत तक because जैसे ही पहुंची तीन चार कुत्ते बहुत तेज आवाज के साथ मुझ पर भौंकने लगे. अभी मैं उनसे बचने का उपाय सोच ही रही थी कि अचानक मां की आवाज सुनाई दी, तभी मेरी जान में जान आयी. मां के कान तो बाहर की हर आवाज लगे थे, मेरे ही इंतजार में.

पूरी रात

बचपन में हम ऐढ़ी की कहानियां सुनते थे, because ऐढ़ी एक उल्टे पैर वाला भूत. मैं सोच रही हूं अभी ऐढ़ी ही मिल जाता तो घर तक छोड़ देता, इन भौंकते आवारा कुत्तों से तो ऐढ़ी ही लाख गुना अच्छा होता. घर के पास ऊपर वाले खेत तक जैसे ही पहुंची तीन चार कुत्ते बहुत तेज आवाज के साथ मुझ पर भौंकने लगे. अभी मैं उनसे बचने का उपाय सोच ही रही थी कि अचानक मां की आवाज सुनाई दी, तभी मेरी जान में जान आयी. मां के कान तो बाहर की हर आवाज लगे थे, मेरे ही इंतजार में.

पूरी रात

विगत समय को याद करो तो लगता है इस पहाड़ में हमने आग से भी पेट भरा है. भूख के साथ-साथ ठंड भी हड्डियों के अंदर जाकर जागरण करती रही है. एक अदद जलती हुई अंगेठी आधा because पेट भर देती थी. रात दिनभर की उबासियों के साथ  ठंडी होकर निस्तब्ध गति से अपनी गहनता में मग्न है. मुझे शुरू से ही दिन में भी ठहरी हुई सी आवाजें अनंत एकांत में गूंजती हुई प्रतीत होती रही है  और रात  एक अजीब सी गहराती आवाजों में कुछ कहने की पुरजोर कोशिश करती रही है. बहुत से लोग चले गए उनके  कर्म भी उसी गति से मंद होकर इतिहास की किसी ओट में मुंह ढक कर कभी दिखाई नहीं देने की शर्त पर खामोश हैं.

पूरी रात

और मैं घड़ी की टिक-टिक के साथ because अंधेरे को सुनने का प्रयास कर रही हूं. एक बचपन की सहेली किन्तु कुंवारी  लड़की जो अब मेरी ही  तरह चार दशक के जीवन के खेल को देख चुकी है और अब अपने कुंवारेपन पर व्यंग करती हुई अचानक हंसने लगती है, उसकी हंसी में यौवन की खिलखिलाहट नहीं बल्कि उम्र का तजुर्बा है और किंचित तनाव भी है, वह विचलित करती हंसी मुझे अचरज में डाल देती है. वैसे इतनी अधिक भी रात नहीं हुई है, किन्तु पहाड़ जल्दी सो जाते हैं. ऐसे में रात के सन्नाटे को चीरती हुई  उसकी हंसी मुझे व्यग्र कर रही है अपने जैसे अधेड़ हो आए because भाई के साथ, गुजर गए माता-पिता से लेकर उस बाखली के हर एक गुजरे हुए प्राणी को याद करते हुए, वह उनकी खोखली जिंदगी पर मजाक बनाते हुए, कहती है कि यहां से  गुजर जाने वाले सब भूत बनकर उसकी हंसी सुन रहे होंगे.

पूरी रात

दुर्गाभवन

 एकाएक वह एक चुप्पी ओढ़ लेती है,लड़की का चेहरा ज़र्द पड़ गया है…. अब लड़की बारिश सी हंसी  नहीं बरसाती  है! अब वह सर्द जाड़े सी जम रही है… उसने बाहर झांका तो उसे because इतने अंधेरे में भी पहाड़ों पर बर्फ की मोटी जमी हुई सफेद चादर की चमक दिख रही है.. सोने से पहले लड़की उठकर एक बार फिर से दरवाजे की कुण्डी को जांच लेती है, फिर अचानक ठहाका लगा कर  कहती है “साले जिंदा में कौन-सा किसी का कुछ बिगाड़ सकते थे, जो मरने के बाद शक्तिशाली भूत बनेंगे” फिर वह अपने भाई को संबोधित करती हुई कहती है, चल सोने से पहले because बाहर हो आते हैं,  ऐसे मरे हुए भूतों से क्या डरना, ज्यादा रात को बाहर जाने पर कुकरी बाघ का डर भी है, कुकरी बाघ करता तो  कुछ नहीं है, एक ढूंग मार कर भगा दूंगी, वैसे भी जो खुद मरना चाह रहा हो उसको कोई कैसे मार सकता है?

पूरी रात

एक सांस में कही हुई उसकी अजीबो-गरीब बातें उसकी मनःस्थिति बयां कर रही थी.

 उस निडर लड़की की, because हर उस बात पर मैं सोच रही रही हूं कि यह घर जो अपने लगभग सौ वर्ष पूरे कर चुका है. इस बीच कई लोगों के आने-जाने को करीब से देख चुका है, इसकी हर दीवार उन लोगों की बातें सुनकर  उनको जीवन के अनन्य दुखों में साहस तो देती ही हैं किन्तु उदासियां भी बहुत देती है. मेरा यह घर कैसा भुतहा-सा हो चुका है. चारों ओर सिसौण की झाड़ियों से अब दूर से  इसकी सिर्फ because छत दिखाई देने लगी है, बचे हुए लोग यंत्रवत वहीं काम कर रहे हैं, जो आज से चालीस साल पहले से करते रहे थे. शाम को  अंगीठी के धुएं के बीच ‘दौ पै’ कहती हुई मां यही कहना चाहती है अब बचा भी क्या है बस दिन ही तो काटने हैं किसी तरह से कट ही जाएंगे.

पूरी रात

किन्तु दिन क्यों काटने हैं मां? because मैंने प्रश्न दागा. फिर खुद ही उत्तर दिया… ध्यान क्यों नहीं कर सकते? ध्यान चेतना में प्रत्येक जीवन को आपके समक्ष रख कर यह एहसास दिलाएगा कि सालों से एक प्राण यही सब करते करते थक गया है. और बरसों से हर आने जाने वाले प्रिय लोग, because जीवन के कई मोड़ों से गुजर फिर से हमसे मिलने वाले हैं अतः उनके दु:ख में खुद को भूल जाना भी सही नहीं. ध्यान चेतना में हमको हमारे हर जीवन के हिसाब-किताब से अलग सहज स्वागत योग्य मृत्यु के लिए मानसिक, भावनात्मक रूप से  तैयार करता है.

मां को कुछ समझ नहीं आया तो बोली, ध्यानै ध्यान छू,
राति बटि ब्याऊ तक कामैं काम छू,  तू लगा ध्यान भियान.
म्यर ध्यान अब भलिके लगौल.

पूरी रात

क्या कहूं मां को, यह सोचकर मैं पुरानी because अलमारी के ऊपर रखी पिता  की पुरानी तस्वीरों  को गौर से देखने लगती हूं,  ऐसा लगा कि हर तस्वीर रात को ज्यादा सक्रिय हो जाती है.

दुर्गाभवन (रानीखेत) से सामने दिखता हिमाच्छादित हिमालय का विहंगम दृश्य

पूरी रात

वे जैसे आसपास ही रहती होंगी because और सौ वर्ष के अपने घर को सलाम करती होगी.

10 बजे पहाड़ के हिसाब से आधी रात हो चुकी है, because मैं फिर भी मां से सवाल कर रही हूं, सो गई क्या? बोलते-बोलते जब मां सो जाती है तो मैं कई बार आशंकित होकर उसे झकोर कर उठा देती हूं, इस पर मां कहती है तूने क्या सोचा? कि मर गई हूं मैं. फिर हम दोनों खिलखिलाकर हंसने लगती हैं.

पूरी रात

अत्यंत दुःख अथवा अत्यंत सुख में मनुष्य पतन के मार्ग पर भी जा सकता है और जीवन के उच्च सोपानों की समझ पर यह समय मनुष्य को अध्यात्मिक भी बनाता है. because दु:ख की भूमिका इसमें अधिक महत्वपूर्ण है. जब जिंदगी से तंग आ जाओ, तो वही सही मौका होता है, उससे निवृत्त होने का. हर उस बुरी आदत से निवृत होने का अवसर जिसके आप और हम आदि हो चुके होते हैं. यह समझ समय को खोने के बाद ही बनती है.

पूरी रात

सोते हुए वह धीमी आवाज में कह रही है सो जा तू भी आधी रात हो गई है और तू सो चाहे  ना सो, तू तो अर्ध रात्रि की भूत है पर इस रात को ही चैन से सोने दे, because आजकल पता नहीं चलता कब रात ब्या जाएगी,  सुबह उठना होता है.

 आह!  मां… अनजाने में कितनी सुंदर बात कह because गई कि रात को भी सुबह उठना होता है और रात कब ब्या जाए.

पूरी रात

मां नीद की गुप्त बातों में खो चुकी है अब मां के कानों में मेरी आवाज बस गूंज रही थी और वह हां, हूं करके मुझे अनसुना करने लगी थी. मुझे लगा कि अब मेरा सो जाना ही इस निश्तब्ध निशा से लड़ने का  एक मात्र विकल्प है.

उस लड़की की हंसी और पूर्वजों पर किया जाने वाला मजाक जारी था, मैं सन्नाटे को ध्यान से सुनने का प्रयास कर रही थी. गहराता सन्नाटा जो होता है किसी के लिए किसी मेले के उजड़ जाने के बाद सा, इक वही काश! का पछतावा सा, और किसी के लिए चेतना जाग्रत करने का उत्तम समय भी. अन्धकार के विकट वैरी अंशुमाली के निकलने से पहले पूरी बाखली अपनी उसी दिनचर्या को दोहराने के लिए तैयार हो जाती है. कोई दिवास्वप्न ऐसा नहीं है, जो उस विशेष वर्ग को  इस दिनचर्या से विलग कर स्वयं को किसी अंतः पृष्टभूमि पर देखने भर की चेष्ठा करता हो.

पूरी रात

मैं भी मूक होकर मां की उस दिनचर्या का because हिस्सा होना स्वीकार कर रही हूं  पर जानती हूं इस बीच समय हम पर मुस्करा रहा होता है जैसे कह रहा हो अन्धकार गया, रात गई, प्रातः कालीन संध्या भी गई और अब भास्कर निकल आने को तत्पर है किन्तु भास्कर के निकल आने पर भी,because कई लोग बहुत पीछे छूट गए या सोए रह गए. समय कहता है, ये रात इस लोक से चली जाएगी और रात के साथ कई लोग भी, कुछ रातें बहुत लंबी होती है उनमें सुबह की खोज करने वाले कई बार गुम हो जाते हैं.

पूरी रात

अत्यंत दुःख अथवा अत्यंत सुख में because मनुष्य पतन के मार्ग पर भी जा सकता है और जीवन के उच्च सोपानों की समझ पर यह समय मनुष्य को अध्यात्मिक भी बनाता है. दु:ख की भूमिका इसमें अधिक महत्वपूर्ण है. जब जिंदगी से तंग आ जाओ, तो वही सही मौका होता है,because उससे निवृत्त होने का. हर उस बुरी आदत से निवृत होने का अवसर जिसके आप और हम आदि हो चुके होते हैं. यह समझ समय को खोने के बाद ही बनती है. सामने हिमाच्छादित हिमालय शिव स्वरूप साक्षी बने हुए हैं हर परिवर्तन के. सौ साल के इस टूटते हुए घर ‘दुर्गाभवन’ की कई स्मृतियां आगे भी जारी रहेंगी…

पूरी रात

भितेरोक because भीनेर दप दप करूरों
जाण कतु दिनbecause जगमगाल
आज छू, भौ नैह because जाल‌
कतु नैह गयीं, उनार because आत्मा यती रैजै
मकान खंडहर जास because है जानि
हर ढूंग क्ये because कुण चां
कोई मनल सुणौलौ तो सुण सकूं.

(लेखिका कवि, साहित्यकार एवं पहाड़ के सवालों को लेकर मुखर रहती हैं)

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *