
उत्तरकाशी जिले के विकासखंड नौगांव ग्राम कोटियाल गांव निवासी स्वतंत्री बंधानी को कल्याणी सामाजिक संस्था नई दिल्ली की ओर से कल्याणी सम्मान से नवाजा गया. उन्हें यह सम्मान राज्य मे कृषि व कृषक सुधार क्षेत्र के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया. आपको बताते चलें कि स्वतंत्री बंधानी विगत एक दशक से उत्तरकाशी जिले की यमुना घाटी में पुरोला के लाल चावल व मोटे अनाजों के संरक्षण, उत्पादन और स्वरोजगांर पर कार्य कर रही हैं.
रविवार को नई दिल्ली के गढ़वाल भवन मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कल्याणी सामाजिक संस्था ने कल्याणी सम्मान का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल शामिल हुईं. वहीं लोक गायिका अनुराधा निराला, कल्पना चौहान, सामाजसेवी विधु शर्मा, उत्तराखंडी कलाकार श्रेया रावत व एक एडवटाईजिंग कम्पनी की प्रबंध निदेशक पूनम रावत बतौर विशिष अतिथि शामिल हुई. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तराखंड राज्य की 11 महिलाओं को कल्याणी सम्मान से समानित किया गया. इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष बविता नेगी ने सभी को शुभकामनायें दी.