रेड राइस लेडी स्वतंत्री बंधानी को मिला कल्याणी सम्मान

Red Rice lady Swatantri Bandhani

उत्तरकाशी जिले के विकासखंड नौगांव ग्राम कोटियाल गांव निवासी स्वतंत्री बंधानी को कल्याणी सामाजिक संस्था नई दिल्ली की ओर से कल्याणी सम्मान से नवाजा गया. उन्हें यह सम्मान राज्य मे कृषि व कृषक सुधार क्षेत्र के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया. आपको बताते चलें कि स्वतंत्री बंधानी विगत एक दशक से उत्तरकाशी जिले की यमुना घाटी में पुरोला के लाल चावल व मोटे अनाजों के संरक्षण, उत्पादन और स्वरोजगांर पर कार्य कर रही हैं.

Red Rice lady Swatantri Bandhani

रविवार को नई दिल्ली के गढ़वाल भवन मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कल्याणी सामाजिक संस्था ने कल्याणी सम्मान का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल शामिल हुईं. वहीं लोक गायिका अनुराधा निराला, कल्पना चौहान, सामाजसेवी विधु शर्मा, उत्तराखंडी कलाकार श्रेया रावत व एक एडवटाईजिंग कम्पनी की प्रबंध निदेशक पूनम रावत बतौर विशिष अतिथि शामिल हुई. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तराखंड राज्य की 11 महिलाओं को कल्याणी सम्मान से समानित किया गया. इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष बविता नेगी ने सभी को शुभकामनायें दी.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *