गाँधी जयंती के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता

  • हिमांतर डेस्क, देहरादून

गाँधी जयंती के पावन अवसर गोर्खाली सुधार सभा द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवम् सामाजिक संस्थाओं के बच्चों ने प्रतिभाग किया.

मुख्य अतिथि उत्तराखंड की स्वर कोकिला, गूँज सामाजिक संस्था की अध्‍यक्षा, कर्मठ समाजसेवी मातृशक्‍ति डा. सोनिया आनंद रावत, विशिष्ट अतिथि श्रीमती विनिता बैनर्जी, गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी उपाध्यक्ष सुश्री पूजा सुब्बा ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करते हुए, श्रद्धा सुमन अर्पित किये. अध्यक्ष जी ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढा़ते हुए कहा कि सभा सदैव शिक्षा के क्षेत्र में मेघावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ भी प्रदान करती है. आज भी हमने इन प्रतिभावान कलाकारो को मंच प्रदान करने का प्रयास किया है. मुख्य अतिथि डा. सोनिया आनंद ने आयोजन एवं गोर्खाली सुधार सभा के कार्यो की सराहना करते हुए सभा को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. प्रतियोगिता में श्री अमर सिंह धुंता,  श्री रमेश क्षेत्री एवं श्रीमती वंदिता शर्मा ने  निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई.

ज्योतिष

चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता इस प्रकार रहे-

वर्ग -1 (कक्षा 12, स्नातक, स्नातकोत्तर)
विषय :# हेरिटेज ऑफ उत्तराखंड

प्रथम – नंदिनी थापा
द्वितीय – नंदिनी बोहरा
तृतीय – सागरिका देवान
सांत्वना – श्रेया चौहान एवम् ऋतिका थापा

ज्योतिष

वर्ग -2 (कक्षा 9th 10th, 11th)
विषय:# डिजिटल इंडिया

प्रथम – बादल लामा
द्वितीय – आशक्ति राई
तृतीय – रीमा
सांत्वना- प्रार्थना छेत्री एवम् रोहित शाहू

वर्ग-3 (कक्षा 6th, 7th, 8th)
विषय: # फाईट अगेंस्ट कोरोना

प्रथम – अनामिका थापा
द्वितीय – मोंटू शाह
तृतीय – हितेश चौहान
सांत्वना – सार्थक नेगी एवम् सान्या तिवारी

ज्योतिष

वर्ग-4 ( कक्षा 3rd, 4th, 5th )
विषय: # सेव ट्री, गो ग्रीन

प्रथम – निकुंज यादव
द्वितीय – सक्षम भंडारी
तृतीय – नव्या थापा
सांत्वना – चिराग एवम् वशिष्ठ गुरूंग

वर्ग-5 (कक्षा 1st, 2nd)
विषय: # माय फैमिली_ हैप्पी फैमिली

प्रथम – नित्या थापा
द्वितीय – ऐश्वर्या थापा
तृतीय – सान्वी थापा
सांत्वना – रिद्धम नेगी एवम् सानवी थापा

सभी फोटो : अभिषेक विश्नोई

ज्योतिष

इस अवसर पर महासचिव गोपाल छेत्री,  सचिव मधुसूदन शर्मा,  प्रबन्धक श्रीमती प्रभा शाह,  अभिषेक बिस्नोई,  दीपक बोहरा,  ज्योति कोटिया,  सरोज गुरूंग, उमा उपाध्याय,  श्रीमती नीरू थापा, पीएन शेरपा,  कमला थापा,  शोभना राना,  नीरा थापा, विनीता क्षेत्री,  देवकी देवान, पूर्णिमा प्रधान,  मोनिका थापा,  करुणा थापा, विमला थापा, आकाश गुरूंग एवं सभा के शाखा अध्‍यक्ष श्री गंगा बहादुर गुरूंग, श्री शमशेर सिंह थापा,  कै. डी. एस. भंडारी, कै. शेर जंग राणा आदि उपस्थित रहे. सभा के कौसेली सांगीतिक ग्रुप द्वारा मनमोहक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *