सरकारी नौकरी : BEL यानी की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ओर से ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए कुल 120 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। यह भर्ती विभिन्न ब्रांचेज के अंतर्गत की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं उनको बता दें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जो 15 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगी। योग्य उम्मीदवार National Apprenticeship Training Scheme (NATS) की ऑफिशियल वेबसाइट mhrdnats.gov.in या इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
इन स्टेप्स से करें अप्लाई
- अगर आप इस अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Careers पर जाएं और उसके बाद RECRUITMENT – ADVERTISEMENTS के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अभ्यर्थी वेबसाइट के होम पेज पर लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए पेज पर New User? Register here पर क्लिक करके मांगी गयी जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवार लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अभ्यर्थी पूर्ण रूप से आवेदन पत्र भरने के बाद उसका एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
क्या है योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित ब्रांच में BE/ Btech किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
सिलेक्शन प्रॉसेस
इस भर्ती में चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। साक्षात्कार का आयोजन 18, 19 एवं 20 अक्टूबर 2023 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, केंद्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला (CRL), प्रवेश द्वार- इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने साइट IV, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र, भारत नगर पोस्ट, गाजियाबाद-201010 के पते पर किया जायेगा।