युवा सामाजसेवी रूद्रा एग्रों स्वायत्त सहकारिता के संस्थापक नरेश नौटियाल की पहल लाई रंग
- नीरज उत्तराखंडी, देवसारी नौगांव
रूद्रा एग्रो स्वायत्त सहकारिता और सामाजिक एवं पर्यावरणीय कल्याण समिति (सेवा) ने नौगांव ब्लाक के देवसारी गांव में नागरिक अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया.
ज्योतिष
समारोह में होटल मैनेजमेंट सर्टीफिकेट वितरण, रवांई के पारम्परिक पकवानों
गढ़ भोज की प्रर्दशनी, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण दवा वितरण एवं ई-श्रमिक कार्ड बनवाने की सुविधा क्षेत्रवासियों को उपलब्ध करवाई गई. होटल मैनेजमैंट कोर्स करने वाले 250 छात्रों को वितरित किये गये प्रमाणपत्र.ज्योतिष
इन शख्शियतों को किया गया
- कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए – श्रीमती सुनीता राणा एवं श्रीमती प्रमिला राणा .
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए डा. रश्मि चंद.
- बागवानी के क्षेत्र में इंदिरा देवी .
- शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान सीमा रावत.
- पशुपालन के लिए जय प्रकाश थपलियाल.
- रवांल्टी लोकभाषा व संस्कृति के प्रचार प्रसार के योगदान हेतु भारती आनंद अनंता
- पत्रकारिता के साथ लोक भाषा संरक्षण के क्षेत्र में योगदान के लिए तिलक चंद रमोला.
- कोविड काल में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्री रोशनी देवी को स्मृति चिहन् देकर सम्मानित किया गया.
अतिथियों का सम्बोधन
विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र देवजानी ने
अपने संबोधन में नौगांव में विधायक को मिले अपार जनसमर्थन व निश्वार्थ भावनाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं का आभार जताया. और कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप जन समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक दिन रात कार्य कर रहे हैं.ज्योतिष
जिला महामंत्री सत्येन्द्र राणा ने अपने संबोधन में कहा कि
वे हर समय सहयोग के लिए तत्पर रहे है उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं और कार्यक्रमों की जानकारी लोंगों दी तथा संस्था द्वारा लगाये गये शिविर का लाभ लेने का अपील की.ज्योतिष
वही मंडल अध्यक्ष पवन नौटियाल ने कृषि व उद्यान के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों से प्रेरणा लेने का आवहान किया.
मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मोहन
राणा ने शिविर का उठाये जाने का आवहान किया. उन्होंने नौगांव नगर पंचायत में अल्प समय में किये गये कार्यों की जानकारी साझा की और कहा की देवसारी गांव में अकेले 65 लाख का कार्य किया गया है. वहीं देवसारी वार्ड को रोड़ से जोड़े जाने के लिए सहमति बनाये जाने का प्रयास प्रयास जारी है. नगर पंचायत नौगांव कूडा ठम्पिग जोन की सुविधा वाली पहली नगर पंचायत है. नगर पंचायत में सीसी टीवी कैमरे लगाकर हर गतिविथियों की निगरानी होती है. पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास जारी है. पार्किंग के लिए जमीन की कमी आड़े आ रही है पूर्व में चयनित भूमि पर भू-गृभ सर्वे की रिपोर्ट सकारात्मक न आने की वजह से निर्माण नहीं हो पाया और कहा कि वे घोषणा पर विश्वास नहीं करते. काम पर विश्वास करते है. उन्होंने कहा कि जन सेवा का उनका अभियान जारी है कोविड़ काल में 4लाख रूपये धन राशि खर्च कर जरूरतमंदों को राशन दवाईयां सैनेटाइजर अन्य उपयोगी सामाग्री का निशुल्क वितरण किया गया. वहीं नगर पंचायत वासियों पर आज तक किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगाया गया है .ज्योतिष
स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सक
स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन एवं ह्रदय रोग विशेषज्ञ
डाक्टर एस डी जोशी, वरिष्ठ स्त्री रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डाक्टर अंजली नौटियाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर ललित सुंदरियाल, संस्थापक विचार एक नई सोच राकेश बिजल्वाण, डीआर फार्मा प्रमुख दीपक जुगरान, कपिल थापा, एस सती विनोद रावत, मौजूद रहे.ज्योतिष
समारोह में पहुंचे महानुभाव
समारोह में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मोहन राणा,
विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र देवजानी ग्राम प्रधान खेड़मी, जिला महामंत्री सत्येन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष पुरोला पवन नौटियाल,सभासद विजयपाल रावत, श्रीमती मीना रावत मंडल अध्यक्ष भाजपा नौगांव, सुनिता नौटियाल जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, श्रीमती अमीता परमार, विनोद डोभाल पिंकी रावत,अमिता परमार, विजय नौटियाल. वरिष्ठ पत्रकार विजेन्द्र सिंह रावत, तिलक चंद रमोला, विजयपाल रावत, प्रेम पंचोली, नरेश नौडियाल मौजूद रहे. मंच का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार रंगकर्मी कवि एवं लेखक प्रेम पंचोली ने किया.