हल्द्वानी : हल्द्वानी को हिंसा की आग में झोंकने वाला मलिक अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसे तलाश रही है। इसके लिए पांच टीमें बनाई गई हैं। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए यहां-वहां भटकती रही और मलिक अपनी अग्रिम रिहाई के लिए कोई की शरण में पहुंच गया।
खबर है कि हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के वकीलों ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। इस मामले में सुनवाई 27 फरवरी को होगी। आठ फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक के बगीचा में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था। इसमें सैकड़ों कर्मी घायल हुए थे।
इसके अलावा नगर निगम की संपत्ति को भी नुकसान हुआ था। बाद में नगर निगम ने ढाई करोड़ से अधिक की राशि की भरपाई के लिए अब्दुल मलिक को नोटिस भेजा। यह राशि जमा न होने के बाद तहसील के माध्यम से आरसी की वसूली की कार्रवाई की जा रही है।