- हिमांतर ब्यूरो, अल्मोड़ा
सल्ट उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश जीना जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस की गंगा पंचोली को 4697 वोटों से हराया है. महेश जीना की जीत पर भाजपा में जश्न का माहौल है. वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ से रावत से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रीवेंद्र सिंह रावत तक ने उनको जीत की बधाई दी है. यह सीट भाजपा नेता सुरेंद्र जीना की मौत के बाद खाली हुई थी. जीना को 21874 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की गंगा पंचौली के खाते में 17177 वोट आए.
वहीं, कांग्रेस ने इस जीत के लिए भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता नवीन जोशी का कहना है कि इस चुनाव में सरकारी मशीनरी का उपयोग भाजपा को जीताने के लिए किया गया था. भाजपा नेता महेश जीना को इस सीट पर सहानुभूति वोट भी मिले हैं. भाजपा ने सुरेंद्र जीना की मृत्यु के बाद उनके भाई महेश जीना को इस सीट पर टिकट दिया था. सुरेंद्र जीना की मृत्यु कोरोना से हुई थी.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी महेश जीना को बधाई
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सल्ट सीट से जीत के लिए महेश जीना को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा ‘सल्ट विधानसभा उपचुनाव में प्रचंड मतों से जीत हासिल करने पर भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र जीना को हार्दिक शुभकामनाएं. मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से आपके सफल कार्यकाल की मंगल कामना करता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह जीना जी के अधूरे कार्यों और सल्ट विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के स्वप्न को साकार करने में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उनको बधाई दी है.