लायन्स क्लब (Lions Clubs) हल्द्वानी ने क्लब के 25 वर्ष (Silver jubilee) पूर्ण होने पर ‘उमंग’ के साथ उत्सव मनाया. इसका गठन 1998 में हुआ था. इन वर्षों में क्लब ने सदैव समाज हित के कार्य जैसे- पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल उत्थान एवं जनजारूकता जैसे कार्यक्रमों को आयोजित कर समाज में एक विशेष स्थान व सम्मान पाया है.
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ संस्था के विशिष्ठ अतिथियों एवं संस्था की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती इन्दू अग्रवाल एवं वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती रीता अग्रवाल द्वारा किया गया. कार्यक्रम का श्रीगणेश संस्था की सदस्य मेघा अग्रवाल द्वारा गणेश वंदना के साथ किया गया.
संस्था के अध्यक्ष द्वारा संस्था के 25 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था की गतिविधि रिपोर्ट पुस्तत की गई. तत्पश्चात संस्था के सदस्यों द्वारा विभिन्न कार्योक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें, सदस्य रूपम अग्रवाल द्वारा स्वरचित कविता पाठ किया गया.
वर्तमान कार्यकारिणी एवं संस्थापक सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का आदर-सत्कार किया गया. लायन्स क्लब के इस रजत जयंती वर्ष में समाज के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इस उपलक्ष्य में संस्था की कोषाध्यक्ष प्रीता जैन, संगीता टण्डन, सरिता अग्रवाल, सुचित्रा जायसवाल, प्रीति जायसवाल, तनुजा जोशी, नीलम डसीला, शॉलिनी गुप्ता, अंकिता गुप्ता, छवि गोयल, प्रिया गुप्ता, हेमा, राधा अग्रवाल, अल्का वार्ष्णेय, रितु कोहली, गीतु कैसरवाल, कृष्णा बंसल आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था द्वारा सभी आंगतुक महानुभावों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया.