डाबर इंडिया के सहयोग से देहरादून में वृहद औषधीय वृक्षारोपण और बीज बम अभियान

मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आगाज़ फैडरेशन का संयुक्त अभियान

थानो और शंकरपुर क्षेत्र में किसानों को 1500 डाबर इंडिया/जीवन्ती वेलफेयर एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 1500 से अधिक वरूणा, कुटज, कचनार के पौधे भी बांटे गये.

मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट और आगाज़ फैडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से जनपद देहरादून में औषधीय पादप बीज बम अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान तक प्रेमनगर, झाझरा, मालदेवता, रायपुर में सौंग नदी के किनारे 4000 बीज बम प्रत्यारोपित/फेंके   गये.  यही नहीं कार्यक्रम के अंतर्गत 150 छायादार, सजावटी और औषधीय पौधे भी रोपे गये. संस्थाओं द्वारा तुनवाला, रानीपोखरी, थानो और शंकरपुर क्षेत्र में किसानों को 1500 डाबर इंडिया/जीवन्ती वेलफेयर एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 1500 से अधिक वरूणा, कुटज, कचनार के पौधे भी बांटे गये.

Seed Bomb Seed Ball

इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम के 10 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ नवग्रह /शनिधाम मंदिर के आचार्य सुशांत राज जी, मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष रमनप्रीत कौर, मिन्नी चावला, विनोद रावत, वंदना बिष्ट, अंजु भर्तरि, रूक्मणी, कृष्ण जी, बाबू राम शर्मा, अक्षत बंसल, आशीष कुमार, सुमन अवि, हर्ष, पूनम, इंद्रेश, अर्जुन, जान्ह्वी, ध्रुव, प्रखर, वंशिका, अक्षिता, शैफाली, आयुष मैठाणी, देवांग आदि शामिल रहे. यह कार्यक्रम पिछले 2 सप्ताह से चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *