कोटद्वार : फुटबॉल टूर्नामनेट के 70वें गढ़वाल कप का भव्य आगाज

कोटद्वार. गढ़वाल का द्वार कहे जाने वाले महर्षि कण्व की भूमि, कण्वनगरी कोटद्वार में आयोजित गढ़वाल के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल टूर्नामनेट के 70वां गढ़वाल कप का आगाज आवाज बेहद भव्य तरीके से स्वर्गीय शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में हुआ.

जिसका शुभारम्भ लैंसडौन विधायक, श्री सिद्धबली मंदिर के महंत दिलीप रावत एवं पी.जी.कॉलेज.कोटद्वार के प्राचार्य प्रो. डॉ.डी.एस नेगी जी एवं मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला द्वारा किया गया. राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता 70वां गढ़वाल कप के शुभारंभ में एस.वी.एन. ब्राइट कैरियर चिल्ड्रन एकेडमी नींबूचौड़ कोटद्वार के बैंड मार्चिंग दल, पीजी कॉलेज कोटद्वार के एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया. महर्षि विद्या मंदिर, विद्या मंदिर बीएल रोड कोटद्वार छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसके उपरांत योगा अध्यापक राकेश कंडवाल गुरुजी के समस्त योगा प्रशिक्षणार्थी बच्चों द्वारा विभिन्न योग आसनों की शानदार प्रस्तुति दी गई.

उद्घाटन का प्रथम मैच अरेवा नोएडा एवं यूनाइटेड कोटद्वार के मध्य में खेला गया. अरेवा नोएडा की टीम जिसमें विदेशी मूल के खिलाड़ी कोटद्वार यूनाइटेड टीम के समाने नहीं चल पाये. कोटद्वार यूनाइटेड जिसमें अपने बेहतरीन शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय सेना में शामिल फुटबॉल खिलाड़ी एवं कोटद्वार के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों से सजी कोटद्वार यूनाइटेड की टीम ने अपने अनुभव एवं होम ग्राउंड में विपक्षी टीम को 3/0 से हरा कर अपनी विजय रथ की शुरुआत की.

कोटद्वार यूनाइटेड से सबसे पहला गोल अलंकृत ने 10वें मिनट में ही कर विपक्षी टीम पर बढ़त हासिल की. पुनःइसी क्रम में विवेक नेगी ने 21 मिनट में दूसरा गोल करके अरेवा नोएडा पर पर 2/0 की बढ़त बनाई.
शानदार खेल को जारी रखते हुए 35वें मिनट में अनुकूल ने कोटद्वार यूनाइटेड को 3/0 से जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई.

दूसरा मुकाबल कॉर्बेट एफसी एवं दूनसिटी एफसी के मध्य खेला गया. जिसका शुभारंभ बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री गिरिराज सिंह जी एवं डॉ. हीरा डुंगरीयाल, डॉ संदीप किमोठी शारीरिक शिक्षा विभाग पीजी कॉलेज कोटद्वार के गुरुजनों द्वारा किया गया. दोनों के मध्य यह मुकाबला 1/1 की बराबरी से ड्रा रहा. पहला गोल दून सिटी एफसी से 14वें मिनट में आदीपक ने किया एवं 1/0 से अपनी टीम को बढ़त दिलाई.

इसके उपरांत विपक्षी टीम कॉर्बेट एफसी ने शानदार खेल प्रदर्शित करते हुए 72वें मिनट में वासा ने अपनी टीम के लिए गोल कर मैच को 1/1 की बराबरी पर लाकर ड्रा किया. कल 6/01/2025 को अरेवा नोएडा बनाम न्यू दरबार टिहरी प्रातः 10 बजे शुरू किया जाएगा एवं दूसरा मुकाबला पौड़ी पेंथरस बनाम कॉर्बेट एफ सी दोपहर 1:00 बजे से खेला जाएगा. आज के गढ़वाल कप के दौरान स्व. शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था के समस्त पदाधिकारी गण एवं सभी खेलप्रेमी मौजूद रहे.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *