हिमालयी सरोकारों को समर्पित त्रैमासिक पत्रिका ‘हिमांतर’ का लोकार्पण

  • सी एम पपनैं, नई दिल्ली

उत्तराखंड सदन चाणक्यपुरी में 14 फरवरी को ‘टीम हिमांतर’ द्वारा अनौपचारिक कार्यक्रम के तहत, हिमालयी सरोकारों को समर्पित त्रिमासिक पत्रिका ‘हिमांतर’ का लोकार्पण because एवं परिचर्चा का आयोजन, उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, रमेश चन्द्र घिन्डियाल की अध्यक्षता व उत्तराखंड के प्रबुद्ध पत्रकारों, साहित्यकारों, समाजसेवियों व विभिन्न व्यवसायों से जुड़े  प्रबुद्धजनो के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ.

उत्तराखंड

लोकार्पण कार्यक्रम शुभारंभ से because पूर्व विगत दिनों व महीनों मे उत्तराखंड तपोवन त्रासदी व कोरोना संक्रमण मे जान गवा चुके उत्तराखंड के जनसरोकारों से निरंतर जुडे़ प्रबुद्धजनो को दो मिनट का मौन रख कर, भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

उत्तराखंड

‘हिमांतर’ पत्रिका कार्यकारी संपादक because डा. प्रकाश उप्रेती व पत्रिका टीम सदस्य शशि मोहन रवांल्टा द्वारा पत्रिका के प्रकाशन के मूल उद्देश्यो पर प्रकाश डाल, अवगत कराया गया कि पहाड़, खासकर हिमालयन क्षेत्र की लोक संस्कृति व सभ्यता, लोकमन-भाव, गीत-संगीत, बोली-भाषा, जल-जंगल-जीवन और विरासत को बृहद तौर पर पहचान दिलवाने तथा लिखित रूप में, डिजिटल दस्तावेजीकरण करने की सोच के because तहत, किया गया है. जिस माध्यम वैश्विक फलक पर दुनिया का अपार जनमानस इस डिजिटल खिड़की के माध्यम से, उत्तराखंड की थाती को पढ़, जान व समझ सके.

उत्तराखंड

अवगत कराया गया कि ‘हिमांतर पोर्टल’ because की संकल्पना 2003 में की गई थी. जो, व्यवस्थित रूप से 2015 से चलायमान है.  लगभग दो दशक की डिजिटल यात्रा के बाद, अलग से कुछ बेहतर करने की कोशिश के तहत, ‘हिमांतर’ पत्रिका का प्रकाशन किया गया है. because आज प्रवेशांक का लोकार्पण किया जा रहा है. व्यक्त किया गया, पत्रिका का प्रिंट में क्रम कितना चलायमान रहेगा, कहा नहीं जा सकता. सहयोग की आकांशा रहेगी. वेबसाइड जारी रहेगी. पब्लिकेशन भी चल रहा है.  किताबें प्रकाशित की जा रही हैं.

उत्तराखंड

व्यक्त किया गया, पत्रिका व्यवसाय because आधारित नहीं, संबंधों व ताल्लुकातों पर निर्भर रहेगी. पत्रिका को उत्तराखंड के पत्रकार मिल कर तैयार करते हैं. उम्मीद करते हैं, पत्रिका में, जनता से सरोकारों के सवाल, जरूर उठें.

उत्तराखंड सदन के विशिष्ट कांफ्रेंस हाल because में उपस्थित दर्जनों पत्रकारों, साहित्यकारों, लेखको व पत्रिका टीम सदस्यों की उपस्थिति में ‘हिमांतर’ पत्रिका प्रवेशांक के दो अंको का लोकार्पण, सामूहिक रूप से किया गया.  उक्त प्रवेशांक का पहला अंक, पहाड़ की because मातृशक्ति को तथा दूसरा अंक स्वरोजगार जैसे वर्तमान ज्वलन्त विषयों पर प्रकाशित हुए हैं. गांव-गोठयार, खेती-बाडी, पर्यटन, संस्कृति, पर्यावरण, संस्मरण, यात्राएं, कविताएं, कहानियां इत्यादि पत्रिका में स्थानरत हैं.

उत्तराखंड

आयोजित परिचर्चा मे उपस्थिति सभी प्रबुद्धजनों द्वारा विचार व्यक्त किए गए.  काशी सिंह ऐरी, पुष्पेश त्रिपाठी, डा. कुसुम जोशी, डा. रेखा उप्रेती, डा. डीडी जोशी, प्रो. हरेन्द्र असवाल, because डा. भावना मासीवाल, मीना कन्डवाल, सुरेश नौटियाल, डा. प्रयासी, डा. सूर्य प्रकाश सेमवाल, उमेश पन्त, नीरज भट्ट, नीरज बवाडी, सुनील नेगी, कृष्ण सिंह, चंद्रमोहन पपनैं, चारु तिवारी, जगमोहन उनियाल, लक्ष्मी रावत, because ओपी डिमरी, कुसुम कन्डवाल भट्ट, ललित फुलारा, तेजपाल रावत, शिव चरण मुंडेपी इत्यादि द्वारा प्रकाशित पत्रिका व वर्तमान पत्रकारिता के संदर्भ मे सारगर्भित प्रेरणायुक्त विचार व्यक्त किए गए.

प्रबुद्ध वक्ताओं द्वारा व्यक्त because किया गया कि पहाड़ की प्रेरणाप्रद कहानियों को पत्रिका के माध्यम, राष्ट्रीय फलक पर पहुंचाने का प्रयास किया जाए.  पहाड़ की रचनाशीलता को हम अलग-अलग तरीके से देखते हैं, उसी पर लेख लिख, उन्हें स्थान देने का प्रयास किया जाए.  नई रचनात्मकता को ज्यादा अवसर मिले.

उत्तराखंड

वक्ताओ द्वारा चिंता व्यक्त कर, because कहा गया, पहाड़ के साहित्यकारों पर काम नहीं किया गया है. उन्हे भुला दिया गया है. संघर्ष से जो लोग आगे बढे हैं, उनका जिक्र हो.  अपनी जड़ों को, पत्रिका के द्वारा सींचते रहें.

वक्ताओ द्वारा व्यक्त किया गया, because प्रिंट मीडिया बेहतर साधन है.  बिना व्यवस्था के पत्रिका की मुहीम को जारी रखना, चुनौती पूर्ण है. जब कार्य शुरू किया है, तो मुहीम को डिग कर, आगे ले जाना होगा.  पाव जमाए रखने होंगे.  व्यक्त किया गया, because उत्तराखंड में संसाधनों की कमी नहीं है, सोचने की जरूरत है.  पत्रिका ऐसे दौर मे शुरू हो रही है, जब कोरोना संक्रमण के कारण व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है.

उत्तराखंड

पत्रिका की मुख्य मुहीम क्या हो? because फ़ंडिंग का सिस्टम क्या हो? उक्त तथ्यों पर भी वक्ताओ द्वारा, टीम पत्रिका सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया गया.  व्यक्त किया गया, रचनात्मक कार्य समाज की बेहतरी के लिए काम होता है.  पत्रिका को निकालना गम्भीर कार्य है. दमखम भरा कार्य है.  दृष्टि मुख्य है.  पत्रिका का प्रभाव क्या है? यह महत्वपूर्ण रहेगा.  पत्रिका रचनात्मक भूमिका निभाए.  पत्रिका में पहाड जिंदा रहे. because इस उद्देश्य पर पत्रिका टीम को तत्पर रहना होगा.  जनसरोकारों को महत्व देना होगा.  सक्षम लोगों को मिलकर पहाड़ को बचाना चाहिए.  उत्तराखंड बचाना भी है, बसाना भी है.  सियासत उत्तराखंड को नहीं बचा सकती.

उत्तराखंड

अवगत कराया गया, लिखने वाले बहुत हैं, पढने वाले कम. because इसलिए पत्रिका में उत्तराखंड के रंगमंच व अन्य विधाओं से जुडे़ विषयों को भी जोडा जाना चाहिए.  पत्रिका में आकर्षण हो, जिससे बच्चे व युवा पढ़े.  कहानियां हम तक सीमित न रहे, भावी पीढी को भी पढ़ने को मिले.  पत्रिका में सकारात्मक-नकारात्मक दोनों पहलुओ पर प्रकाश डालना होगा.  पत्रिका के शुरुआती अंक बहुत प्रभावी हैं.

पत्रिका लोकार्पण कार्यक्रम की because अध्यक्षता कर रहे रमेश चन्द्र घिन्डियाल द्वारा पत्रिका की महत्ता बढ़ाने हेतु, पत्रिका टीम सदस्यों को कुछ सुझाव दिए गए.  लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार चारु तिवारी तथा शशि मोहन रवांल्टा द्वारा सभी आगन्तुको का आयोजन में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया गया.

(लेखक वरिष्‍ठ पत्रकार हैं)

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *