पीपलकोटी में तैलाघाम तोक के भूस्खलन क्षेत्र में पौधरोपण और सुरक्षा के संकल्प के साथ सामाजिक संस्था के सदस्यों ने हिमालय दिवस मनाया. हिमालय दिवस के अवसर पर – आगाज के कार्यक्रम समन्वयक जयदीप किशोर के नेतृत्व में बाड़ेपानी और तैलाघाम भूस्खलन पर 50 – टिमरू और कचनार के पौधे रोप गए.
अर्थ समूह के निदेशक सुशील कान्त सती ने कहा कि- ये हम सबकी जिम्मेदारी हैकि हम मिलजुलकर प्रकृति का संरक्षण करें और लगाये गए पौधों के सुरक्षा करें . कैनाबिस कैफे के संचालक श्री कुलदीप नेगी ने कहा की, हिमालय दिवस सिर्फ एक ओपचारिकता नहीं है बल्कि हिमालय के संरक्षण और जैव विविधता को बचने के लिए हम सभी को आगे आना होगा.
आगाज के एक अध्ययन दल ने इस दौरान – जोशीमठ के पास के – ट्रेकिंग रूट और पर्यटक स्थल – चैनाब घाटी की अनाम फूलों की घाटी का अनुज नम्बूदरी के नेतृत्व में भ्रमण किया और चैनाब घाटी के पुष्प प्रजातियों, मशरूम, फ्लोरा फौना का अध्ययन किया, अब अध्ययन दल एक रिपोर्ट तैयार करेगा. इस अध्ययन दल में शामिल श्री आशीष उनियाल, श्री धीरज भुजवान और विकास डिमरी सहित टीम लीडर ने थैंग गाँव के ऊपर स्थित चिनाब घाटी के ट्रेक से 7 किलो प्लास्टिक – पॉलिथीन कचरा भी एकत्र किया.
दूसरी ओर पीपलकोटी में आयोजित आज के इस कार्यक्रम में सुश्री चंदा पंवार, श्रीमती रेवती देवी , श्रीमती शशि देवी, श्रीमती अनीता देवी, कुमारी आयशा , आगाज के सहायक समन्वयक श्री भूपेंद्र कुमार , कैनाबिस कैफे के संचालक कुलदीप नेगी ने भाग लिया .