- हिमांतर ब्यूरो, हल्द्वानी
हल्द्वानी में जल्द ही 500 बेड का एक कोविड अस्पताल बनाने की योजना है. यह अस्पताल डीआरडीओ के सहयोग से बनेगा. सूबे में बढ़ते कोरोना वायरस के मद्देनजर नए कोविड अस्पताल बनाने को लेकर डीआरडीओ, प्रशासन और आलाधिकारियों के बीच बातचीत हुई है. इस कोविड अस्पताल में सभी बेड ऑक्सीजन प्वाइंट से लैस होंगे. इस नए कोविड अस्पताल के निर्माण में दस से पंद्रह करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है.
इस अस्पताल को लेकर औपचारिकता जल्द पूरी होंगी और उसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा. बता दें कि सूबे में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. सुशीला तिवारी अस्पताल में सभी 425 बेड कोविड मरीजों से फुल हो चुके हैं. प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड फुल है. सूबे में पहली बार 24 घंटे के अंदर 6251 नए संक्रमित मरीज आए हैं. 85 मरीजों की मौत हुई है.