सरकारी नौकरी : स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया है, लेकिन अभी तक आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2024 निर्धारित है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से चिकित्सा अधिकारी के कुल 2532 पदों को भरा जाएगा।