राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार में नशा मुक्त उत्तराखंड कार्यक्रम का आयोजन
- हिमांतर ब्यूरो, मानिला (अल्मोड़ा)
एंटी ड्रग सेल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला, अल्मोड़ा उत्तराखण्ड के अंतर्गत नशा मुक्त उत्तराखण्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संरक्षक व प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार द्वारा की गई. उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने जीवनानुभवों के आधार पर नशे से उत्पन्न समस्याओं व छात्र जीवन पर उसके दुष्प्रभाव विषय पर विस्तार से अपनी बात रखी.
कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला अल्मोड़ा और राजकीय इंटर कॉलेज झीपा के छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से नशे के जीवन पर दुष्प्रभाव विषय पर नाटक का मंचन किया गया. इस नाटक का लेखन व निर्देशन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला, अल्मोड़ा की बी.ए तृतीय वर्ष की छात्रा दिव्या द्वारा किया गया. इसमें उनके सहयोगी महाविद्यालय की बी.ए तृतीय वर्ष की प्रीति, राजकीय इंटर कॉलेज झीपा से ग्यारहवीं की छात्रा जानकी, अंजली, भावना, दसवीं की छात्रा तनीशा, मोहित और सातवीं के छात्र पंकज थे.
छात्रों द्वारा नशे के जीवन पर दुष्प्रभाव को लेकर कविता लेखन व पोस्टर भी बनाए गए. जिसमें बी.ए तृतीय वर्ष की छात्रा आशा उपाध्याय और किरन तथा बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा विभा चंद्रा द्वारा पोस्टर, एवं एम. ए हिंदी तृतीय सत्रार्ध से रोहित सिंह रावत, एम. ए इतिहास तृतीय सत्रार्ध से खुशबू और बी. ए तृतीय वर्ष से मनीषा एवं आशा उपाध्याय द्वारा अपनी कविताओं के माध्यम से नशे के समाज पर दुष्प्रभाव पर अपना विचार प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की अगली कड़ी में डॉ शरद चंद्र मिश्र, सहायक प्राध्यापक (रसायन विज्ञान) द्वारा संबंधित विषय पर अपने अनुभवों को छात्रों के साथ सांझा किया गया.
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के संरक्षक व प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत एवं ‘ ड्रग फ्री देवभूमि’ बनाने में उनके योगदान के प्रति संकल्प दिलवाया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकायाध्यक्ष, शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित रहें. कार्यक्रम का संचालन व संयोजन एंटी ड्रग सेल प्रभारी डॉ. भावना मासीवाल द्वारा किया गया.