अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन को पुष्पांजलि

Sri dev Suman

नई दिल्ली के रामकृष्ण पुरम सेक्टर-3 मार्केट में स्वतंत्रता सेनानी और 84 दिन तक देश की आजादी के लिए भूख हड़ताल करने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता ये रही कि श्रीदेव सुमन जी पर चर्चा के बाद कार्यकर्ताओं ने भंडारे की भी समुचित व्यवस्था की थी,जिसमें लोगों ने बड़ी संख्या में प्रसाद लिया.

भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्वतीय लोकविकास समिति के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश्वर पैन्यूली थे.

अपने संबोधन में श्री पैन्यूली ने कहा कि हमें अपने इतिहास नायकों का स्मरण करना चाहिए,यह देखकर आनंद की अनुभूति हो रही है कि भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ ने सुमन जी को न केवल अपने कार्यक्रम से ही जोड़ा है बल्कि इसमें भंडारे को जोड़कर आमजन को ठोस इतिहास से जोड़ने का काम किया है. राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने वातानुकूलित कक्षों में केवल भाषणों से दी जाने वाली श्रद्धांजलि से अलग खुले में जनता के बीच टिहरी के श्रीदत्त बडोनी नहीं बल्कि भारतमाता के लाडले इतिहास पुरुष श्रीदेव सुमन पर चर्चा की है.

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में मीडिया सलाहकार डॉ. सूर्य प्रकाश सेमवाल ने कहा कि देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले अमर क्रांतिकारी श्रीदेव सुमन को दुनिया से मिटाने वाली राजशाही ने ही षडयंत्र कर इतिहास से भी नाममेट करवाकर उनको केवल टिहरी रियासत के बागी तक सीमित कर दिया. दुर्भाग्य से नए राज्य उत्तराखंड में भी श्रीदेव सुमन हाशिए पर हैं और आजादी के अमृत काल में गुमनाम नायकों को उद्घाटित करने का आह्वान करने वाली केन्द्र सरकार के कान पर एक दशक से श्रीदेव सुमन जी पर चल रही डाक टिकट जारी करने की मांग के लिए जूं तक नहीं रेंगी है. लेकिन ये सुखद है कि आज की नई पीढ़ी श्रीदेव सुमन जी को अपेक्षित प्रतिष्ठा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई देने लगी है.

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विश्व बडोला ने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी से केवल टिकट ही नहीं अपनी लोक संस्कृति,अस्मिता और इतिहास नायकों की पहचान के लिए भी जोर देना होगा.

इस अवसर पर भाजपा के जिला पदाधिकारी दिनेश राजपूत,कमल घिल्डियाल और भाजपा आरके पुरम मंडल अध्यक्ष नवीन मालगुड़ी ने भी अपने विचार रखे . उत्तराखंड की मातृशक्ति और अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं ने श्रीदेव सुमन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में स्वातंत्र्यवीत श्रीदेव सुमन जी की स्मृति में भंडारे में का भी आयोजन किया गया था, जिसे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया,कार्यकर्ताओं का उत्साह और उमंग अत्यंत आनंद की अनुभूति करवा रहा था.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *