केंद्र की फटकार के दूसरे दिन बाद भी शहरवासी इंटरनेट आपूर्ति सुचारू होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी भी संचार सुविधा ठप ही है।
केंद्र की फटकार के बाद भी संचार सुविधा ठप
बता दें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर यूपीसीएल ने पूरे शहर में ऑप्टिकल फाइबर काट दिए थे। जिस वजह से देहरादून में संचार व्यवस्था बीते एक सप्ताह से ठप है। मामले का संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार को जमकर फटकार लगाई थी। लेकिन उसके दूसरे दिन भी हालात नहीं बदले।
शहरवासी कर रहे इंटरनेट आपूर्ति सुचारू होने का इंतजार
शुक्रवार को दूरसंचार विभाग ने यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार को चिट्ठी भेजकर नाराजगी व्यक्त की थी। देहरादून में संचार व्यवस्था ध्वस्त होने के चलते आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों पर इंटरनेट सेवाएं ठप रही तो कई क्षेत्रों पर इंटरनेट सेवा प्रभावित।