कोटद्वार/देहरादून : पशुपालन एवं दूध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कोटद्वार की कंपनी देवभूमि हिमालयन वैली के उत्पाद हिमालयन वेट कैल्शियम का अनावरण किया। इस अवसर पर पशुपालन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लोकल फोर लोकल के तहत स्थानीय स्तर पर कैल्शियम बनने से यहां के दुधारू पशुओं को अच्छी किस्म के स्वस्थ उत्पाद मिलने से प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा। पशुपालकों की आजीविका बढ़ेगी।
कंपनी के निदेशक और गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाई ने कहा कि दुधारू पशुओं को स्वस्थ रखने और प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए कंपनी की ओर से कैल्शियम को मार्केट में उतरा गया है । कंपनी का कैल्शियम नामी गिरामी कंपनियों की गुणवत्ता के अनुरूप है।
वही इसकी लागत अन्य कंपनी के मुकाबले काफी कम रखी गई है। भविष्य में पशुओं का आहार व अन्य उत्पाद को भी मार्केट में बिक्री के लिए उतरने की तैयारी की जा रही है ।इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, डॉक्टर जगदीश गुसाई, लोकेंद्र वत्स, लक्ष्मी नेगी, अर्जुन प्रसाद, अमिताभ अग्रवाल, हार्दिक सिंह समेत पशुपालन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।