उत्तरकाशी: जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण बनचौरा के निकट पत्थरखोल में हुई दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में मृतकों के परिवार जनों को सांत्वना देने पहुंचे।
जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड चिन्यालीसौड़ के दिवारी खोल से लगभग 10 किमी आगे पत्थर खोल की तरफ कल हुए वाहन दुर्घटना में मृतकों के परिवार जनों को सांत्वना देने अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचे। उन्होंने इस दुर्भाग्य पूर्ण दुर्घटना के प्रति शोक प्रकट कर विपरीत परिस्थिति में शोकाकुल परिवार जनों के साथ मजबूती से खड़े रहने की बात कही।
अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने सीएचसी चिन्यालीसौड़ के चिकित्सा अधिकारी को भी इस दुख के समय में शोकाकुल परिवारजनों को हर संभव मदद और कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया।