मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को कोटद्वार पहुंचे। वहां पहुंचकर सीएम धामी ने भव्य रोड शो किया। इस दौरान उनके समर्थकों का जन सैलाब रैली में दिखा।
सीएम धामी के साथ रैली के दौरान कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, महेंद्र भट्ट और तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे। बता दें सीएम धामी कोटद्वार में लाभार्थी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
सीएम धामी ने जनता को संबोधित किया। सीएम धामी कई योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम धामी के कोटद्वार पहुंचने से पहले ही कांग्रेस के समर्थक उनका विरोध करने का प्रयास कर रहे थे। मामला बढ़ता हुआ देख पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।