- हिमांतर ब्यूरो, पुरोला
रवांई कमल गंगा पब्लिक स्कूल, देवढंग पुरोला के 19 छात्र व 4 शिक्षकों के दल ने दिनांक 6-7 दिसम्बर, 2024 को केदारकांठा के जुड़ा ताल व बेस कैम्प का दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया. इस दल ने ट्रेकिंग के साथ—साथ सफाई अभियान, योगा जैसे कई प्रकार के कार्य किए. इसको लेकर बच्चों व शिक्षकों में काफी उत्साह देखने को मिला. इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान स्कूली छात्रों को पर्यावरण व पेड़ पौधों के बारे में भी कई सारी जानकारी दी गई, जिसको लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. इस दौरान बच्चों को केदारकांठा के ऊपर से दिखने वाले पहाड़ जैसे- स्वर्गारोहिणी, बंदरपूंछ, काला नाग, हरकीदून वैली, द्रौपदी का डंडा आदि कई सारे पहाड़ों को दिखाया गया और उनकी ऊंचाई भी बताई गए जिससे बच्चों को हमारे ऊंचे पहाड़ों के बारे में पता चले.
दारकांठा की कुल ऊंचाई 12500ft है, जिसके टॉप पर जाने के बाद हर किसी को स्वर्ग का अहसास होता है. टॉप पर पहुंच कर बच्चों ने भगवान शिव की पूजा-पाठ कर अपने भविष्य की उज्जल मनोकामना के साथ इस दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण को पूरा किया.
हिमालन हॉकर्स के चेयरमैन चैन सिंह रावत ने छात्रों को ट्रेकिंग के गुर समझाते हुए बताया कि जीवन में यात्राएं बहुत ही आवश्यक हैं, यह हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यात्राओं हमें नई जगहों की खोज करने, विभिन्न संस्कृतियों और लोगों से मिलने, उनके अनुभव जानने और स्वयं को परिवर्तित करने का अवसर प्रदान करती हैं. इनसे हमको समाज या पर्यावरण में हो रहे बदलावों के बारे में भी पता चलाता है.
इस शैक्षिक भ्रमण में विद्यालय के प्रधानाचार्य दरमियान रावत व हिमालन हॉकर्स के चेयरमैन चैन सिंह रावत, अध्यापक राजेश उनियाल, संध्या एवं संगीता आदि सम्मिलित रहे.