चमोली: करंट लगने से 16 लोगों की मौत, डीएम ने दिये मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

उत्तराखंड के चमोली में एक बड़ा हादसा हुआ है चमोली बाजार के पास अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया. इस दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग झुलसे हैं. चमोली आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 11 लोग झुलसे हैं. जिसमें से छह लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. वहीं, पांच लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

इस दुर्घटना में एक पुलिस का सब इंस्पेक्टर तो 3 होमगार्ड के जवानों की भी मृत्यु हो गई, हादसे में 27 लोगों को करंट लगा जिसमें से 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि 11 लोग झुलस गये. 6 लोगों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया जबकि 5 लोगों का गोपेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दुखद घटना की जानकारी मिली उन्होंने तुरन्त ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि घायलों को तुरन्त अच्छा इलाज कराया जाये. फिर उन्होंने एम्स ऋषिकेश जाकर इस दुखद घटना में घायल हुए 6 घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

मुख्यमंत्री धामी ने घायलों के समुचित इलाज के संबंध में एम्स के चिकित्सकों से भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे, इसकी भी चिकित्सकों से अपेक्षा की. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही वह चमोली के लिए रवाना हो गये थे, किन्तु मौसम की खराबी के कारण उन्हें वापस आना पड़ा. उसके बाद मुख्यमंत्री ने एम्स ऋषिकेश जाकर घायलों का हालचाल जाना.

मुख्यमंत्री धामी ने चमोली जनपद में हुई दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है. उन्होंने कहा कि चमोली जनपद में बिजली के करंट लगने से 16 लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है.

जिलाधिकारी चमोली को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जिम्मेदारी तय करते हुए दोषी और लापरवाह पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी. बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. 6 घायलों को हेलीकॉप्टर द्वारा एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है. सरकार और प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं. घायलों को एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से लाया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गई है.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी चमोली ने अपर जिलाधिकारी चमोली को एक सप्ताह के अन्दर घटना की विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच करने के आदेश दिये हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि इस घटना की विस्तृत जांच के साथ ही इसमें पाई जाने वाली लापरवाही के जिम्मेदार लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. सभी गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया है. वह जिला प्रशासन से हर अपडेट की जानकारी ले रहे हैं.

एम्स, ऋषिकेश में भर्ती घायलों में – महेश कुमार पुत्र रूपदास, नरेन्द्र लाल पुत्र असीम दास, आनन्द पुत्र गम्मालाल, सुशील कुमार पुत्र सुदामा लाल, संदीप मेहरा पुत्र सुलोचन, पीआरडी रामचन्द्र पुत्र पुष्कर लाल शामिल है.

हादसे में मरने वालों के नाम

  1. उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी
  2. होमगार्ड मुकंदे राम पुत्र श्यामदास निवासी हरमनी चमोली, उम्र 55।
  3. होमगार्ड गोपाल पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली, उम्र 57 वर्ष।
  4. होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली।
  5. सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल निवासी ग्राम रांगतोली चमोली, उम्र 25 वर्ष।
  6. सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमनी चमोली, उम्र 33।
  7. रांगतोली चमोली, उम्र 25 वर्ष।
  8. देवी लाल पुत्र असील दास निवासी हरमनी, उम्र 45 वर्ष।
  9. योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हरमनी।
  10. सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हरमनी उम्र 38 वर्ष।
  11. मनोज कुमार निवासी हरमनी उम्र 38 वर्ष।
  12. सुखदेव पुत्र एलम दास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष।
  13. प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हरमनी।
  14. पू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हरमनी, उम्र- 33।
  15. महिपाल पुत्र दुर्लप सिंह निवासी ग्राम रंगतोली, उम्र- 60 वर्ष।
  16. विपिन पुत्र सोबत निवासी पाटोली गोपेश्वर, उम्र 26 वर्ष।
Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *