बुदापैश्त में गुरुदेव स्मृति

बुदापैश्त डायरी-9

  • डॉ. विजया सती

गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर को because मई माह के आरम्भ से अगस्त तक कई रूपों में याद किया गया. बुदापैश्त से मेरे मन की भी यह एक मधुर स्मृति !

ज्योतिष

बुदापैश्त में मार्च महीने के because अंतिम सप्ताह में सामान्यत: ऐसा मौसम नहीं होता था.

किन्तु उस दिन अप्रत्याशित because रूप से सुखद हल्की ठंडक लिए धीरे-धीरे बहती ठंडी हवा और चमकती धूप ने शहर के पूरे वातावरण को खुशनुमा बना दिया था.

ज्योतिष

इस प्रिय माहौल में संपन्न एक सार्थक आयोजन की स्मृतियाँ अब भी उतनी ही जीवंत बनी हुई हैं. भारतीय दूतावास, यहाँ के प्रसिद्ध एत्वोश लोरांद विश्वविद्यालय और दिल्ली स्थित because भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद के संयुक्त प्रयासों से एक ऐसी अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठी विश्वविद्यालय के प्रांगण में हुई जो बंगाल और भारत से बाहर  गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर के प्रति एक सामयिक समझ विकसित करने की आकांक्षा का मूर्त रूप कही जा सकती है.

ज्योतिष

गोष्ठी में भारतीय विद्वानों के अतिरिक्त, फ्रांस, हंगरी, फिनलैंड, रोमानिया और इंग्लैण्ड के लेखकों और कलाविदों के अतिरिक्त रूस के विशिष्ट वक्ताओं की भागीदारी रही.because कितनी ही नई दिशाओं की जानकारी के झरोखे खुले. गुरुदेव की बहुआयामी छवि के अनेक नए पहलुओं से साक्षात्कार हुआ.

ज्योतिष

दो दिनों के इस आयोजन में गुरुदेव का सानिध्य कई रूपों में मिला. उनके रचना कर्म के नए अध्ययन और मूल्यांकन के प्रश्न उठे. यह कार्यक्रम गुरुदेव के जन्म के एक सौ पचास वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, भारत की पहल पर विश्व भर में आयोजित किए जा रहे विविध समारोहों में से एक था.

ज्योतिष

गोष्ठी में भारतीय विद्वानों के अतिरिक्त, फ्रांस, हंगरी, फिनलैंड, रोमानिया और इंग्लैण्ड के लेखकों और कलाविदों के अतिरिक्त रूस के विशिष्ट वक्ताओं की भागीदारी रही. because कितनी ही नई दिशाओं की जानकारी के झरोखे खुले. गुरुदेव की बहुआयामी छवि के अनेक नए पहलुओं से साक्षात्कार हुआ.

ज्योतिष

यूरोपीय वक्ताओं से यह जानकारी because मिली की यूरोप में गुरुदेव का स्वागत पूर्व के प्रतिनिधि दार्शनिक कविके रूप में हुआ.

यूरोपीय वक्ताओं के वक्तव्यों में एक ओर गुरुदेव को धरती का कवि मानने का आग्रह दिखाई दिया, गीतांजलि की आध्यात्मिक कविताओं की तुलना में प्रेम कविताओं की प्रियता रेखांकित हुई. because गुरुदेव से लगभग अपरिचित किसी देश विशेष की नई पीढ़ी को गुरुदेव से परिचित कराने की अभिलाषा व्यक्त हुई.

ज्योतिष

इस समारोह में शान्तिनिकेतन में because यूरोपीय स्त्रियों के आगमन का रोचक घटनाक्रम तथा उनके रचनात्मक योगदान को जानने का अवसर भी मिला.

ज्योतिष

सन् 1920 में जब because यूरोप में कई स्थानों पर गुरुदेव के भाषण आयोजित हो रहे थे, कुछ साहित्यिक मित्रों ने उन्हें हंगरी की राजधानी बुदापैश्त आमंत्रित किया. 26 अक्टूबर 1926 को अपनी पुत्रवधु तथा अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के साथ वे बुदापैश्त पहुंचे.

ज्योतिष

साठ वर्ष की उम्र में गुरुदेव का चित्रकला से जुड़ना और तन्मय होना हैरान करता रहा. उनकी कला के पारखी और उनसे प्रेरित-प्रभावित भारतीय सर्जकों की प्रस्तुतियों ने गुरुदेव की कलादृष्टि के because कई रहस्यों को खोला. उनकी कविताओं के बंगला से हिन्दी में संगीतमय अनुवादों का पाठ हुआ. अनुवाद की व्यावहारिक कठिनाइयों का उल्लेख भी किया गया.

ज्योतिष

पुरुष सर्जक के भीतर छिपे नारी मनोभावों की सोदाहरण प्रस्तुति के साथ भारतीय पौराणिक चरित्रों – कर्ण, कुंती, शकुन्तला, सीता, चित्रांगदा, अर्जुन के प्रति गुरुदेव की नवदृष्टि because और सृष्टि का विश्लेषण हुआ.

मुक्त्मना और प्रयोगधर्मी because कलाकार गुरुदेव और उनके परिवार के वस्त्र-विन्यास की गरिमा से आकर्षित समसामयिक विन्यासकार की दृष्टि को साकार करने वाली फिल्म भी दिखाई गई.

ज्योतिष

सन् 1920 में जब यूरोप में कई स्थानों पर गुरुदेव के भाषण आयोजित हो रहे थे, कुछ साहित्यिक मित्रों ने उन्हें हंगरी की राजधानी बुदापैश्त आमंत्रित किया. 26 अक्टूबर 1926 को because अपनी पुत्रवधु तथा अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के साथ वे बुदापैश्त पहुंचे.

ज्योतिष

समारोह के आरम्भ में गुरुदेव की इस because यात्रा का वीडियो हंगरी का प्रतिनिधित्व करने वाले विशिष्ट अतिथि के सौजन्य से दिखाया गया.

इस समय शहर के कई भागों में गुरुदेव ने महत्वपूर्ण भाषण दिए. किन्तु यहीं गुरुदेव इतने अस्वस्थ हुए की उन्हें विश्राम के लिए प्रसिद्ध बलातोंन झील के तट पर ले जाया गया. because फिर इलाज के लिए वहीं अस्पताल में भारती भी करना पड़ा.

अस्पताल के जिस कक्ष में because गुरुदेव ने आराम किया, उनका इलाज हुआ, उस कक्ष के बाहर, आज भी उनका नाम अंकित है और उनकी स्मृति में कमरे को यथावत सुरक्षित रखा गया है.

ज्योतिष

कालान्तर में गुरुदेव because ने हंगरी से कई कलाकारों को सम्मान सहित शान्ति निकेतन आमंत्रित किया. अध्यापक द्यूला गर्मानुस और चित्रकार सास और एलिजाबेथ ब्रूनर ने शान्तिनिकेतन में सार्थक समय बिताया.

ज्योतिष

बलातोंन के सुन्दर वातावरण ने because कवि मन को मोह लिया, यहाँ उन्होंने कई कविताएं लिखी. एक पौधा भी रोपा जो आज घना वृक्ष है.

ज्योतिष

उसी वृक्ष की छाँव में गुरुदेव की प्रतिमा because स्थापित की गई और उसके निकट विचरण स्थल को टैगोर पथ नाम भी दिया गया है, जहाँ ये कविता पंक्तियाँ अंकित हैं –
जब मैं इस धरा पर नहीं हूँ, मेरे वृक्ष
वसंत में सदा नए हो जाने वाले तुम्हारे पत्ते
पथिक के कानों में गुनगुनाएं
कि कवि ने अपने जीवन में प्यार भी किया !

ज्योतिष

बलातोंन आने वाले पर्यटकों को यह स्थान आज भी आकर्षित करता है.

बीसवीं शती के आरम्भ में हंगरी because निवासियों पर गुरुदेव के लेखन, जीवन और व्यक्तित्व का गहरा प्रभाव पडा. उनकी बीस से अधिक रचनाओं के अनुवाद हुए. भारत-हंगरी सम्बन्ध को गुरुदेव के आगमन से बल मिला.

कालान्तर में गुरुदेव ने हंगरी से because कई कलाकारों को सम्मान सहित शान्ति निकेतन आमंत्रित किया. अध्यापक द्यूला गर्मानुस और चित्रकार सास और एलिजाबेथ ब्रूनर ने शान्तिनिकेतन में सार्थक समय बिताया.

ज्योतिष

2007 में एत्वोश लोरांद विश्वविद्यालय because के भारोपीय अध्ययन विभाग में टैगोर रिसर्च फेलोशिप की स्थापना भी की गई.

(लेखिका दिल्ली विश्वविद्यालय के because हिन्दू कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर (हिन्दी) हैं। साथ ही विज़िटिंग प्रोफ़ेसर हिन्दी – ऐलते विश्वविद्यालय, बुदापैश्त, हंगरी में तथा प्रोफ़ेसर हिन्दी – हान्कुक यूनिवर्सिटी ऑफ़ फ़ॉरन स्टडीज़, सिओल, दक्षिण कोरिया में कार्यरत रही हैं। कई पत्र-पत्रिकाओं में कविताएं, पुस्तक समीक्षा, संस्मरण, आलेख निरंतर प्रकाशित होते रहे हैं।)

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *