कई हिमालयी बुद्धिजीवी सम्मानित
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के बीच भाजपा हिमालय परिवार द्वारा लोकसभा सांसद,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री मनोज तिवारी के आवास 24 मदर टेरेसा मार्ग,नई दिल्ली में हिमालयी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा “नमो संग हिमालयी जन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें हिमालयी राज्यों के बौद्धिक योद्धाओं के अभिनंदन और सम्मान के साथ “फिर एक बार मोदी सरकार” का नारा देते हुए हिमालयी क्षेत्र के प्रबुद्ध और सजग बुद्धिजीवियों ने दिल्ली के सातों लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आह्वान किया.
समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि शीर्ष समाजसेवी और सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश कुमार झा थे और अध्यक्षता पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल ए.एस.रावत ने की. अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में टीएचडीसी के पूर्व कार्यकारी निदेशक श्री राकेश खरे,पूर्व जीएसटी कमिश्नर श्री विनोद सिंह,कैलाश हॉस्पिटल ग्रुप के निदेशक डॉ.दिनेश शर्मा और दिल्ली विश्वविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका और भाजपा दिल्ली प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो.जसपाली चौहान उपस्थित रहीं. विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड भाजपा कार्यकारिणी सदस्य श्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल, भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ दिल्ली के पूर्व प्रभारी श्री श्याम लाल मजेड़ा और भाजपा उत्तराखंड आर्थिक प्रकोष्ठ के सहप्रभारी चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री राजेश्वर पैन्यूली मौजूद रहे.
आचार्य महावीर प्रसाद नैनवाल द्वारा प्रस्तुत वैदिक मंत्रोच्चार के उपरांत भाजपा हिमालय परिवार के संयोजक प्रो.सूर्य प्रकाश सेमवाल ने हिमालयी राज्यों में संगठन के प्रयासों और अब तक की उपलब्धियों की चर्चा की. प्रो. सेमवाल ने कहा कि अटलजी के नेतृत्व में नए राज्य देने से लेकर,दिल्ली में उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं को विधायक अथवा निगम पार्षद रूप में पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने के साथ पहाड़ के सर्वमान्य पर्व उत्तरायणी के शुभारंभ का श्रेय दिल्ली में भाजपा को ही है.
समारोह अध्यक्ष पूर्व ले.जनरल ए.एस.रावत ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के लोग स्वाभाविक रूप से भाजपा के वोटर हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सहित अधिकांश केंद्रीय मंत्रियों का पहाड़ प्रेम राज्यवासियों को सुविधा और संसाधन संपन्न बनाने में सहयोगी रहा है. श्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने कहा कि देवभूमि और सैन्यभूमि उत्तराखंड के लोग राष्ट्रवाद और विकसित भारत के लिए भी मोदी सरकार बनाने में मुख्य भूमिका निभायेंगे.
समारोह में भाजपा मुख्यालय में दशकों से कार्यरत श्री सत्य प्रकाश गौड़,वरिष्ठ पत्रकार श्री बृजेश श्रीवास्तव,सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.नरेश शर्मा,शीर्ष पत्रकार श्री व्योमेश जुगरान,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री संजीव बड़थ्वाल, आकाशवाणी से जुड़े श्री पार्थसारथी थपलियाल, समाजसेवी श्री राकेश धस्माना,डीयू के प्राध्यापक एवं लेखक डॉ.मनोज कुमार कैन, शिक्षक एवं धावक डॉ.अर्जुन प्रसाद चौधरी,वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुभाष प्रधान,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री सोहन सिंह भंडारी और माँ ज्वाल्पा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री रमेश थपलियाल को हिमालयी बौद्धिक प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट सहयोग और योगदान हेतु सामाजिक कार्यकर्ता श्री राकेश तिवारी,समाजसेवी श्रीमती पवित्रा कठैत,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती साधना सिंह,श्री जगदंबा प्रसाद सेमवाल,श्रीमती निशा सोलंकी,श्रीमती किरण राणा, राजेश रावत,श्री जगदंबा सेमवाल और श्री जगदीश पुरोहित को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया.
भाजपा हिमालय परिवार के सह प्रभारी और उत्तराखंड सरकार के पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट सच्चिदानंद शर्मा पोखरियाल ने कहा कि माँ भारती के वैभव को अमर रखने का व्रत लेने वाले देवभूमि के सपूत राष्ट्र को प्रथम मानते हैं इसलिए मन से ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ के शुभ संकल्प के लिए प्रतिबद्ध हैं.