देहरादून. बंगाणी आर्ट फाउंडेशन Bangani Art Foundation (BAF) ने देहरादून स्थित कैफे लाटा में अपना पहला पुरस्कार समारोह कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध लेखिका प्रतिभा कटियार ने किया. इस अवसर पर बंगाणी आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक और प्रसिद्ध चित्रकार जगमोहन बंगाणी, जो उत्तरकाशी के बंगाण क्षेत्र में मौण्डा गांव के निवासी हैं, ने बताया कि, भारत के पर्वतीय क्षेत्रों, विशेषकर उत्तराखंड के युवा कलाकारों की कलात्मक क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2023 में बैफ की स्थापना की गयी थी. फाउण्डेशन के कार्यक्रमों में बैफ पुरस्कार के साथ ही आर्ट मेण्टरिंग, कार्यशाला, प्रदर्शनी, सेमिनार, रेज़िडेंसी कार्यक्रम प्रमुख रूप से शामिल हैं. पुरस्कार हेतु सोशल मीडिया और वेबसाइट के माध्यम से उत्तराखंड के युवा कलाकारों से आमंत्रित आवेदनों के सापेक्ष कुल 47 कृतियां प्राप्त हुई थीं.
जूरी के प्रथम चरण में दिल्ली स्थित कलाकार इंग्रिड पिट्जर द्वारा इनमें से श्रेष्ठ 17 कृतियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण में प्रतिष्ठित कलाकार जगदीश चंदर, युवा समकालीन कलाकार गुरमीत मारवाह, बैफ की निदेशक व कला शिक्षिका पूनम शर्मा के साथ ही जगमोहन की जूरी ने इन 17 कलाकृतियों में से तीन उत्कृष्ट कृतियों को ‘बैफ पुरस्कार 2024’ के लिए चुना. पुरस्कार स्वरूप इन कलाकारों को बैफ स्मृति चिह्न और 10,000 रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया.
जगमोहन बंगाणी ने बताया कि, प्रथम एवं द्वितीय चरण में चयनित कलाकारों की कृतियां एक माह तक कैफे लाटा में प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी, जिससे इन नवोदित कलाकारों को सार्वजनिक पहचान के अवसर प्राप्त होंगे साथ ही ये उनके करियर को आगे बढ़ाने में भी सहायक होगा.
चयनित कलाकारों में चेतन जोशी, दक्षिता शाह, दिव्या गुप्ता, गीता तिवारी, गोकुल बानी, हरीश लाल आर्य, हर्षिता लोहानी, ज्योति श्री, कुलदीप कुमार, लक्ष्य शाह, मुकेश चान्याल, ऋषिका नेगी, प्रज्ञा शाह, ऋषिका, ऋतुराज सिंह, रूचिर पंत, तृप्ति खक्रवाल शामिल हैं, जिनमें गीता तिवारी, हर्षिता लोहानी एवं लक्ष्य शाह को बैफ पुरस्कार प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में चयनित कलाकारों के साथ ही उत्तराखंड के उभरते कलाकार, आकाश, आकर्षण बोरा, अमित सिंह और सुगम गौड़ भी प्रदर्शनी में भाग लिया, जिन्हें विगत वर्षों में जगमोहन बंगाणी द्वारा मेण्टरशिप प्रदान की गई. कार्यक्रम का संचालन सुभाष रावत ने किया. कार्यक्रम में लोकेश ओहरी, अतुल शर्मा, मोहन चैहान, बृज मोहन शर्मा, भूमेश भारती भी आदि उपस्थित थे.