उत्तरकाशी. सम्पूर्ण यमुना घाटी ही नहीं] देश—विदेश में अपनी शक्ति के लिए विख्यात देवाधिदेव बाबा बौखनाग 16 जुलाई को अपने मूल थान ग्राम भाटिया से लगभग प्रात: 7 बजे अपनी अयोध्या यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे. जिसमें समस्त ग्रामवासी शामिल होंगे. बाबा बौखनाग की देव डोली मूल थान भाटिया से प्रस्थान कर 9 बजे के करीब दिल्ली—यमुनोत्री राजमार्ग गोमाटी (तुनाल्का) पहुंचेंगी, जहां अन्य भक्तजन बाबा के दर्शन कर देव डोली के साथ आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे.
यात्रा नौगांव, बर्नीगाड़, सारीगाड़, डामटा, नैनबाग होते हुए वाया विकासनगर होते हुए दोपहर 3 बजे करीब परेड ग्राउंड देहरादून पहुंचेगी.
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं पुरोला विधायक दुग्रेश्वर लाल जी के द्वारा परेड ग्राउंड में बाबा बौखनाग की देव डोली का स्वागत कर समस्त भक्तजनों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है. बाबा के साथ भक्तों का एक विशाल काफिला भी यात्रा के लिए रवाना होगा. यात्रा में शामिल समस्त श्रद्धालु बाबा के दर्शनार्थ परेड ग्राउंड में एकत्रित होंगे, जहां से शाम 6 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देव डोली के साथ समस्त भक्तजनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
यात्रा देहरादून से हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ (बाईपास) बाराबांकी होते हुए दिनांक 17 जुलाई 2024 की सुबह अयोध्या धाम पहुंचेगी. बाबा बौखनाग अपने भक्तों के साथ अपने आराध्य पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के दर्शन करेंगे. 17 जुलाई को बाबा समस्त भक्तजनों के साथ रात्रि विश्राम अयोध्या में करेंगे.
सभी भक्त 18 जुलाई 2024 को दिनभर अयोध्या में भगवान राम से जुड़े अन्य सभी स्थानों का दर्शन कर शाम को लगभग 6 बजे अयोध्या धाम से उक्त मार्ग से ही वापस अपने मूल थान के लिए प्रस्थान करेंगे. अगले दिन 19 जुलाई को सुबह बाबा बौखनाग की देव डोली और अपने भक्तों के साथ हरिद्वार पहुंचेंगे और उस दिन रात्रि विश्राम समस्त श्रद्धालुओं के साथ हरिद्वार में ही होगा.
अगले दिन यानी 20 जुलाई को प्रात: हरकी पौड़ी में स्नान करके बाबा अपने मूल थान भाटिया के लिए प्रस्थान करेंगे.
यात्रा समय सारणी—
16 जुलाई 2024, प्रातः 7:00 बजे देवाधि देव बाबा बौख नाग जी अपने गर्भ ग्रह से बाहर आएंगे.
दैनिक पूजा—अर्चना के पश्चात अयोध्या हेतु प्रस्थान.
जो श्रद्धालु अपने आराध्य देव बाबा बौखनाग जी के साथ अयोध्या यात्रा पर जा रहे हैं. वह प्रातः ठीक 9:00 बजे सभी लोग गोमाटी (जहां से भाटिया के लिए रोड जाती है) में उपस्थित होंगे.
देवाधिदेव बाबा बौख जी का अयोध्या यात्रा दल विकास नगर होते हुए परेड ग्राउंड, देहरादून पहुंचेगा, जहां पर मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी उत्तराखंड सरकार द्वारा दिन का भोज आयोजित किया गया है.
सायं 6:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे
तत्पश्चात यात्रा हरिद्वार, मुरादाबाद बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर लखनऊ, हरदोई और बाराबंकी होते हुए अयोध्या पहुंचेगी.
17 जुलाई 2024 को यात्रा दल अयोध्या पहुंचेगा.
17 जुलाई 2024 को अयोध्या में विश्राम.
18 जुलाई 2024 को भी श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.
18 जुलाई 2024 को सायं 6:00 बजे वापसी के लिए प्रस्थान.
19 जुलाई 2024 को प्रातः सभी लोग हरिद्वार में एकत्रित होंगे, रात्रि विश्राम भी हरिद्वार में ही होगा.
20 जुलाई 2024 को यात्रा हरिद्वार से भाटिया थान के लिए प्रस्थान करेगी.
21 जुलाई 2024 को भाटिया में सूक्ष्म भोज आयोजित होगा.