घटने की जगह बढ़ गई है दुनिया की कोयला-आधारित स्टील निर्माण क्षमता
घटने की जगह बढ़ गई है दुनिया की कोयला-आधारित स्टील निर्माण क्षमता
देहरादून : ग्लोबल एनर्जी मॉनिटर (Global Energy Monitor) की ताजा रिपोर्ट यह कहती है कि दुनिया में स्टील उत्पादन के लिये ‘ब्लास्ट फर्नेस- बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस’ पद्धति का इस्तेमाल करने वाली कोयला आधारित उत्पादन क्षमता वर्ष 2021 के 350 एमटीपीए के मुकाबले 2022 में बढ़कर 380 एमटीपीए हो गयी है। यह ऐसे वक्त हुआ है जब लंबी अवधि के डीकार्बनाइजेशन लक्ष्यों को हासिल करने के लिये दुनिया की कुल उत्पादन क्षमता में कोयले की हिस्सेदारी में नाटकीय रूप से गिरावट आनी चाहिये।
ग्लोबल स्टील प्लांट ट्रैकर के डेटा के वार्षिक सर्वेक्षण में पाया गया है कि कोयला आधारित स्टील उत्पादन क्षमता में वृद्धि का लगभग पूरा काम (99 प्रतिशत) एशिया में ही हो रहा है और चीन तथा भारत की इन परियोजनाओं में कुल हिस्सेदारी 79 प्रतिशत है।
ध्यान रहे, एशिय...