उत्तराखंड: पहाड़ पर उद्योग लगाने वालों के लिए बड़ा ऐलान, कैबिनेट के बड़े फैसले
उत्तराखंड: पहाड़ पर उद्योग लगाने वालों के लिए बड़ा ऐलान, कैबिनेट के बड़े फैसलेदेहरादून: पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट ने चर्चा के लिए 30 प्रस्ताव लाए गए थे। इनमें से 26 पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई। बैठक में नई MSME नीति को मंजूरी दी गई। खास बात यह है प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग लगाने पर राज्य सरकार अब 50 लाख से चार करोड़ रुपये तक की सब्सिडी देगी। साथ हीस्थानीय स्तर के कच्चे माल का उद्योग लगाने वालों को सरकार 10 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी देगी।
इसके तहत अब पांच के बजाए चार श्रेणियां बनाई गई हैं। A-श्रेणी में वे जिले शामिल हैं जो पूर्णतया पर्वतीय होने के साथ ही अधिकतम ऊंचाई वाले हैं। बी-श्रेणी में ऐसे पर्वतीय जिले होंगे, जो अपेक्षाकृत कम दुर्गम हैं। सी व डी मैदानी श्रेणी हैं। A-श्रेणी में निवेश पर 50 लाख से चार करोड़, B-श्रेणी में 40 लाख से तीन करोड़, सी-श्रेणी...