![रोगों को जड़ से मिटाने में कारगर हैं होम्योपैथी दवाएं](https://www.himantar.com/wp-content/uploads/2021/04/Homeopathy_main-.jpg)
रोगों को जड़ से मिटाने में कारगर हैं होम्योपैथी दवाएं
विश्व होम्योपैथी दिवस पर विशेष
डॉ. दीपा चौहान राणा
होम्योपैथी (Homeopathy) एक विज्ञान का कला चिकित्सा पद्धति है. होम्योपैथिक दवाइयां किसी भी स्थिति या बीमारी के इलाज के लिए प्रभावी हैं; बड़े पैमाने पर किए गए अध्ययनों में होमियोपैथी को प्लेसीबो से अधिक प्रभावी पाया गया है. चिकित्सा के जन्मदाता सैमुएल हैनीमेन (Dr. Christian Friedrich Samuel Hahnemann) हैं, इनका जन्म 10 अप्रैल 1755 को जर्मनी में हुआ था, इन्होंने सन 1796 में होम्योपैथी की उत्पत्ति की. यह चिकित्सा के 'समरूपता के सिंद्धात' पर आधारित है जिसके अनुसार औषधियां उन रोगों से मिलते जुलते रोग दूर कर सकती हैं, जिन्हें वे उत्पन्न कर सकती हैं. औषधि की रोगहर शक्ति जिससे उत्पन्न हो सकने वाले लक्षणों पर निर्भर है. जिन्हें रोग के लक्षणों के समान किंतु उनसे प्रबल होना चाहिए. अत: रोग अत्यंत निश्चयपूर्वक, जड़ से, अविलंब और सदा के लिए...